Suchnaji

Bhilai Steel Club Election 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी 23 जून को डालेंगे वोट

Bhilai Steel Club Election 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी 23 जून को डालेंगे वोट
  • मतदान के दौरान सदस्यों को अपना पहचान पत्र (BSP IDENTITY CARD) साथ लाना होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Bhilai Steel Club Election 2024: स्टील क्लब गवर्निंग बॉडी चुनाव 2024-2026 के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। 23 जून को मतदान होगा। नामांकन पत्र लेने और जमा करने आदि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं भिलाई स्टील प्लांट (Returning Officer and Bhilai Steel Plant) के एलएंडए के सीनियर मैनेजर सुभाष भाई पटेल की ओर से 2024-26 के कार्यकाल के लिए स्टील क्लब चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ

AD DESCRIPTION

स्टील क्लब, भिलाई की गवर्निंग बॉडी के लिए चुनाव रविवार 23.06.2024 को स्टील क्लब में आयोजित किया जाएगा। नामांकन फॉर्म स्टील क्लब कार्यालय से 10.06.2024 से 13.06.2024 तक 18:00 से 21:00 बजे के बीच प्राप्त किए जा सकते हैं।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16.06.2024 को 21:15 बजे तक होगी। वैध नामांकन की जांच की गई सूची 17.06.2024 को स्टील क्लब के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: NDA के नेता चुने गए Modi, इधर INDIA गठबंधन सरकार बनाने लगा रही दम

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19.06.2024 को 19:30 बजे तक होगी। मतदान 23.06.2024 को स्टील क्लब में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट और टाउनशिप की बिल्डिंग की छतों पर दिखेगा सोलर एनर्जी सिस्टम

जानिए स्टील क्लब चुनाव के लिए पात्रता

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कार्यकारी अधिकारी और स्टील क्लब के वैध सदस्य।

-न्यूनतम दो वर्ष की अवधि वाले सदस्य शासन के लिए चुनाव लड़ने के पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : World Environment Day 2024: वॉकथॉन के बाद बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों ने रोपे 400 फलदार पौधे

– उम्मीदवारों की घोषणा संबंधित समूह में उनके लिए प्राप्त वैध वोटों की सबसे बड़ी संख्या के क्रम में की जाएगी। बराबरी की स्थिति में इसका निर्णय लॉटरी द्वारा लिया जाएगा।

-मतदान गुप्त मतदान के जरिये होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: पर्यावरण के लिए पीबीएस की मुहिम, जीवन बचाने की राह पर बढ़े कार्मिक

-एक विशेष सदस्य केवल एक उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित करेगा और प्रस्तावित के अलावा, यदि कोई हो, केवल एक उम्मीदवार का नाम भी प्रस्तावित करेगा। किसी विशेष उम्मीदवार के लिए, प्रस्तावक और अनुमोदक दो अलग-अलग सदस्य होंगे यानी एक ही सदस्य किसी विशेष उम्मीदवार के लिए प्रस्तावक और अनुमोदक नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament 2024: गनर के साये में अनिर्बान दासगुप्ता के हाथ में बैट और विकेट के पीछे एनके बंछोर, पढ़िए डिटेल

-न तो उम्मीदवार और न ही उनके प्रतिनिधि को पर्यवेक्षक के रूप में मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। हालाँकि, प्रति उम्मीदवार दो प्रतिनिधियों को वोटों की गिनती देखने की अनुमति होगी।

-खाली मतपेटियों की सीलिंग मतदान तिथि को स्टील क्लब में 14:45 बजे की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के मजदूरों ने काटा बवाल, 28-29 जून को दो दिवसीय हड़ताल

-मतदान के दौरान सदस्यों को अपना पहचान पत्र (BSP IDENTITY CARD) साथ लाना होगा।

-वोटों की गिनती स्टील क्लब में लगभग 20:30 बजे शुरू होने की उम्मीद है। चुनाव के दिन और यदि संभव हो तो परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: NDA सरकार, 7500 रुपये मासिक पेंशन, डीए, चिकित्सा लाभ पर बड़ी खबर