- देखिए छत्तीसगढ़ की हरेक सीट का हाल
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर वोटिंग चल रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर से लेकर दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर जैसे प्रमुख मैदानी भागों से लेकर उत्तर के सरगुजा और पश्चिम के रायगढ़, जशपुर में आज वोटिंग हो रही है।
11 लोकसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में आज यानी सात मई को लोकसभा चुनाव कंपलीट हो जाएगा। अब सभी को केवल चार जून का इंतेजार रहेगा, जिस दिन देश भर के निर्वाचन क्षेत्रों पर एक साथ काउंटिंग होगी।
इसी दिन पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि हरेक क्षेत्र में किस प्रत्याशी ने बाजी मारी और दिल्ली की सत्ता में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है जैसी तमाम कयासों, अटकलों और जिज्ञासाओं पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। देश भर के 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लोग वोट डाल रहे है। इसमें छत्तीसगढ़ की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे है।
इसमें शुरुआती दो घंटे पर नजर डाले तो मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय के क्षेत्र रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिल रही है। जबकि प्रदेश का मुख्यालय और सबसे बड़ा शहर रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर में सबसे धीमी वोटिंग हो रही है। एजुकेशन सिटी भिलाई-दुर्ग के वोटर्स में भारी उत्साह दिख रहा है।
आइए, शुरुआती दो घंटे में छत्तीसगढ़ की हर एक लोकसभा क्षेत्र की वोटिंग परसेंट पर नजर डालें…
01) रायगढ़ : 18.05%
02) कोरबा : 15.54%
03) दुर्ग : 13.96%
04) सरगुजा : 13.80%
05) जांजगीर-चांपा : 12.85%
06) बिलासपुर : 10.38%
07) रायपुर : 09.78%