स्वामी आत्मानंद 95वीं जयंती: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन व कुर्मी समाज ने लिया फैसला

  • सेफी चेयरमेन एवं बीएसपी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, विशिष्ट अतिथि ईश्वरी वर्मा-अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी समाज भिलाई उपस्थित रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर के मरोदा सेक्टर के स्वामी आत्मानंद उद्यान एवं खेलकूद परिसर में स्वामी आत्मानंद की 95वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्मी समाज एवं भिलाई नगर के प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: 50 साल पुरानी हॉट स्ट्रिप मिल की वाटर पाइपलाइन…, ईडी संग लगी अफसरों की लाइन

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेफी चेयरमेन एवं बीएसपी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, विशिष्ट अतिथि ईश्वरी वर्मा-अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी समाज भिलाई उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  RINL के 3 में से 2 ब्लास्ट फर्नेस का प्रोडक्शन ठप, SAIL चेयरमैन से मांग, बंदरगाह के स्टॉक से आयरन ओर करें डायवर्ट

मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अपने उद्बोधन में स्वामी आत्मानंद के व्यक्तित्व के कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों से समाज को वापस देने हेतु प्रयत्न करने का अपील किया। उन्होंने सभी सक्षम लोगों से समाज के कमजोर हिस्से को विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में मदद पहुंचाने की बात रखी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023

विशिष्ट अतिथि ईश्वरी वर्मा ने सभी सामाजिक व्यक्तियों से आत्म उत्थान पर ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि हमें भौतिकता से परे अपने व्यक्तित्व में दिव्यता को खोजने का प्रयत्न करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP को मिला CII-Excellent Energy Efficient Unit व Most Innovative Project अवॉर्ड, हर्षित गुप्ता और पारुल दीवान ने किया कमाल

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केशव बंछोर ने स्वामी आत्मानंद उद्यान परिसर में स्वामी आत्मानंद जी मूर्ति स्थापित करने का संकल्प दोहराया तथा इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रयास किये जाने पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर NJCS कोर कमेटी की मीटिंग इसी हफ्ते, आज रात तक कम्युनिकेशन

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओए महासचिव परविंदर सिंह, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष आत्माराम नायक, विजय बंछोर, रूपा वर्मा (महिला अध्यक्ष), डॉ. शालिनी वर्मा, चंद्रकुमार वर्मा, आईएस मनु, रामधनुष चंद्राकर, मोरध्वज चंद्राकर, संतोष पाटनवार, पुष्पक राज देशमुख, अजय चंद्राकर, अजय वर्मा (महासचिव), माखनलाल वर्मा, अनिता वर्मा, महेश्वरी चंद्रवंशी, माधुरी खिचरिया, उर्मिला वर्मा, मधु वर्मा, उत्तम वर्मा, मनहरण वर्मा, तुषार टिकरिया, विकास पात्रो, दिनेश वर्मा, जनकराम वर्मा, सियाराम कश्यप, गोपाल परगनिहा, डाकेश्वर वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, संतोष पैकरा, तुकेन्द्र बंछोर, राजा वर्मा, देवप्रकाश वर्मा, पीलाराम वर्मा, समेलाल चंद्रा, दुर्गेश बघेल, टीकाराम चंद्रवंशी, राकेश वर्मा, गुलाब वर्मा, वेदव्यास बघेल आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game