पेंशन, मेडिक्लेम और लीव इंकैशमेंट पर बात, BSP OA ने दी रिटायर्ड अफसरों को ये सौगात

  • ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने अक्टूबर में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन (Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (President Narendra Kumar Banchhor), महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवष्यक पहल करते रहने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की यात्रा में ऐसा बढ़ा विश्वास की भाजपा का दामन छोड़ ये हो गए कांग्रेसी

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में निम्न सेवानिवृत्त अधिकारी प्रबीर कुमार साहा, जीएम (सीओसीसीडी), हाथीराम मेघवाल, जीएम (आरएसएम), महेश कुमार सोलंकी, जीएम (सीओसीसीडी), लोकेन्द्र सिंह साहू, एजीएम (प्रोजेक्ट्स), मोहन लाल राय, सीनियर मैनेजर (पीबीएस), अशोक कुमार शर्मा, सीनियर मैनेजर (पीबीएस), संतोष कुमार गोंड असिस्टेंट मैनेजर (इंफोर्समेंट) शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: भिलाई स्टील प्लांट में संयुक्त यूनियन ने फूंका बगावत का बिगुल

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान:बंछोर

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन की ताजा खबर: आया EPFO का जवाब, 96 करोड़ की मांग, मिला महज 64 लाख

आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है।

इन उपलब्धियों में सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL के इतिहास में सबसे ज्यादा PRP अबकी बार देखा अफसरों ने, 790 करोड़ आया खाते में

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं। ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें : 7 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, छत्तीसगढ़ में इतने ट्रांसजेंडर, पढ़िए मतदाताओं की कुंडली

ओए के ये पदाधिकारी बने कार्यक्रम के गवाह

ओए महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओए कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड

कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि प्रदीप मेनन, एम.ए.आर. शरीफ, डीपीएस बरार, जीएस कुमार, बीएस मान, जीपी सोनी, राधाकिशुन, निखिल पेठे, विवेक गुप्ता, मिलिंद कुमार बंसोड, पीएस सेन, विजय देशमुख, एनके गुप्ता एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP