सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

Talk to Faggan Singh Kulaste on promotion and transfer of SAIL SC-ST employees and officers, read details
एससी-एसटी कर्मचारियों का ट्रांसफर संस्था के बिना संज्ञान में लाए करने पर फग्गन सिंह कुलस्ते को अवगत कराया गया है।
  • एससी-एसटी कर्मचारियों की समस्याओं पर संसदीय कमेटी के चेयरमैन से चर्चा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण संसदीय समिति भारत सरकार के अध्यक्ष व पूर्व इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से सेल कर्मचारियों पर खुलकर बातचीत की गई है। एससी-एसटी कर्मचारियों के ट्रांसफर, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारंभ करने का ज्ञापन सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र

भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन भिलाई (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association Bhilai) के अध्यक्ष एवं सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के संयुक्त सचिव आनंद रामटेके ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत एससी-एसटी कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रमोशन पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही, भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति कर्मचारियों को भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई, जो कि एक मात्र मान्यता प्राप्त सस्था होने के साथ, संस्था के बिना संज्ञान में लाए एससी-एसटी कर्मचारियों के स्थानांतरण करने पर अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा

भिलाई टाउनशिप में एसोसिएशन व प्रबंधक के माध्यम सहमति के बाद भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा जयंती समारोह 2023 के समय लगाई गई थी। डायरेक्टर इचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ था। जिसका सौन्दर्यीकरण व डॉ अम्बेडकर ग्रंथालय का डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन में निर्माण किया जाना है। 14 अप्रैल 2025 जयंती समारोह के पूर्व कार्य करने सम्बंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया, ताकि भिलाई टाउनशिप में सामाजिक सदभावना बना रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार

इस प्रतिवेदन ज्ञापन के तहत सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी जय प्रकाश सेल यूनिट रांची, पूर्व सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुनिल रामटेके, भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association Bhilai) भिलाई अध्यक्ष आनंद रामटेके, जोनल सचिव निशांत सुर्यवंशीय, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा प्रमुख रूप मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा