- जिन गांवों में जनता के घरों तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए, वहां पानी अबतक नहीं पहुंच पाया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधानसभा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने सरकार और नगरीय निकाय मंत्री को जमकर घेरा और विधानसभा में गलत जानकारी देने की बात को साबित किया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्ट आचरण से काम कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप
विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल उठाया गया था। जिन ठेकेदारों ने पूरा काम नहीं किया है। उनका पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा।
60 प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान नहीं किया जाना? क्या यह मंत्री जी ने कहा है? लेकिन विभाग द्वारा इस सवाल का गलत जवाब दिया गया। विभाग ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत बात है। मंत्री जी ने ऐसा कोई भी कमिटमेंट नहीं किया है। विधायक ने कहा-जब मैं पटल पर इस विषय को रखने की बात की तो इसमें साफ हो गया कि मंत्री जी ने साफ -साफ विधानसभा में कहा था।
विधायक देवेंद्र ने प्रमाणित करते हुए पूरे जोश से सदन में कहा कि खुद मंत्री जी ने सदन में सब के सामने कहा था कि जहां जल श्रोत नहीं होगा, वहां ठेकेदारों की पेमेंट नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना के तहत जहां पर पानी का श्रोत नहीं है।
वहां भी ठेकेदारों ने पाइप लाइन बिछा दिया है। नल लगवा दिए है। टंकी बना दी है। यह सरकार के जांच में ही सामने आई है और सिर्फ एक पर कार्रवाई की गई है। बांकी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। ये भाजपा सरकार पूरे भ्रष्ट आचरण के साथ ठेकेदारों से ले देकर जनता का पैसा लुटाया जा रहा है। यहां जल जीवन मिशन पूरी तरह से एक बड़ा फैलियर है, भाजपा सरकार का।
जिन गांवों में जनता के घरों तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए, वहां पानी अबतक नहीं पहुंच पाया है। जिस समय में काम होना था, उस समय पर काम भी नहीं हो रहा है और कोई प्रोग्रेसिंग रिपोर्ट नहीं है।