विधानसभा में विभाग ने दिया गलत जवाब, विधायक देवेंद्र ने साय सरकार, मंत्री को घेरा

The department gave the wrong answer in the assembly, MLA Devendra raised questions on the government and the minister
  • जिन गांवों में जनता के घरों तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए, वहां पानी अबतक नहीं पहुंच पाया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधानसभा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने सरकार और नगरीय निकाय मंत्री को जमकर घेरा और विधानसभा में गलत जानकारी देने की बात को साबित किया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्ट आचरण से काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल उठाया गया था। जिन ठेकेदारों ने पूरा काम नहीं किया है। उनका पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

Shramik Day

60 प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान नहीं किया जाना? क्या यह मंत्री जी ने कहा है? लेकिन विभाग द्वारा इस सवाल का गलत जवाब दिया गया। विभाग ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत बात है। मंत्री जी ने ऐसा कोई भी कमिटमेंट नहीं किया है। विधायक ने कहा-जब मैं पटल पर इस विषय को रखने की बात की तो इसमें साफ हो गया कि मंत्री जी ने साफ -साफ विधानसभा में कहा था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

विधायक देवेंद्र ने प्रमाणित करते हुए पूरे जोश से सदन में कहा कि खुद मंत्री जी ने सदन में सब के सामने कहा था कि जहां जल श्रोत नहीं होगा, वहां ठेकेदारों की पेमेंट नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना के तहत जहां पर पानी का श्रोत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला

वहां भी ठेकेदारों ने पाइप लाइन बिछा दिया है। नल लगवा दिए है। टंकी बना दी है। यह सरकार के जांच में ही सामने आई है और सिर्फ एक पर कार्रवाई की गई है। बांकी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। ये भाजपा सरकार पूरे भ्रष्ट आचरण के साथ ठेकेदारों से ले देकर जनता का पैसा लुटाया जा रहा है। यहां जल जीवन मिशन पूरी तरह से एक बड़ा फैलियर है, भाजपा सरकार का।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को प्रबंधन ने कहा-अवैध, CITU ने उसी की भाषा में किया पलटवार, पढ़ें जरूर

जिन गांवों में जनता के घरों तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए, वहां पानी अबतक नहीं पहुंच पाया है। जिस समय में काम होना था, उस समय पर काम भी नहीं हो रहा है और कोई प्रोग्रेसिंग रिपोर्ट नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant  ने संयुक्त यूनियन से कहा-हड़ताल अवैध, कर्मियों को जबरन रोकने पर होगा सख्त एक्शन