Suchnaji

फाउंटेन से सेक्टर-2 तालाब की शाम होगी खुशनुमा, भगवान श्रीराम, रामगमन पथ और छत्तीसगढ़ महतारी का दर्शन भी

फाउंटेन से सेक्टर-2 तालाब की शाम होगी खुशनुमा, भगवान श्रीराम, रामगमन पथ और छत्तीसगढ़ महतारी का दर्शन भी
  • विधायक देवेंद्र यादव ने तालाब के सौंदर्यीकरण और विभिन्न डेवलपमेंट के काम को जल्द पूरा करने को कहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई टाउनशिप पर फोकस कर दिया है। चुनाव से पहले विकास कार्य का सबूत दे रहे हैं। लगातार हर सेक्टर में कुछ न कुछ कार्य का उद्घाटन भी कर रहे हैं। अब सेक्टर 2 तालाब को संवारा जा रहा है। भिलाई शहर का ही नहीं बल्कि प्रदेश का पहला और एकमात्र ऐसा तालाब होगा, जहां लोग भगवान श्रीराम के साथ माता सीता और लक्ष्मण के साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी के भी दर्शन कर सकेंगे। रातः में लोगों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक फाउंटेन लगेगा। जिसका लोग लुफ्त उठा सकेंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSP के GM-CGM को इलेक्ट्रिक कार, सोशल मीडिया पर प्रहार, कर्मचारियों को चाहिए TATA Steel जैसा इलेक्ट्रिक बाइक का उपहार

इसके लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। उनके पहल से जल्द ही यह सब सम्भव होने वाला है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की महापौर नीरज पाल, लोक कर्मप्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने सेक्टर 2 तालाब में होने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया और काम की जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Summer Camp 2023: 120 कोच सीखा रहे 24 खेल, जानिए कहां-कहां फ्री में बच्चे सीख रहे, 20 को उद्घाटन

विधायक देवेंद्र यादव ने तालाब के सौंदर्यीकरण और विभिन्न डेवलपमेंट के काम को जल्द पूरा करने को कहा है। जल्द ही इस तालाब में चल रहे सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। साथ ही विधायक श्री यादव ने तालाब ने नया म्यूजिकल फाउंटेंन लगाने का निर्देश दिए है। जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा। इस फाउंटेन के लगने के बाद से लोगों को रात मनोरंजन के लिए एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक जगह मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL-NMDC के अधिकारियों को लाखों का नुकसान, BSP OA बोला-मंत्रीजी कीजिए समाधान

यह होंगे विकास कार्य

सेक्टर 2 तालाब का सौंदर्यीकरण करने से लेकर यहां पर बच्चों का खेल मैदान, झूला, लॉन, फूड पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां सबसे आकर्षण का केंद्र होगा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा होगी। सेक्टर 2 तालाब मे प्रतिमा स्थापित की जाएगी और तालाब के किनारे बने दीवार पर रामगमन पथ का म्यूरल चित्रकला बनाई जाएगी। यह भी आकर्षण का केंद्र बिंदू होगा। म्यूरल चित्रकला से रामभगवान की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  लाइसेंस पर BSP आवास: तो क्या DSP के तर्ज पर भिलाई स्टील प्लांट देने जा रहा लाइसेंस पर 650 स्क्वायर फीट तक आवास, इंटक ने DIC को भेजी चिट्‌ठी

भक्ति का केंद्र है सेक्टर 2 तालाब

सेक्टर 2 तालाब भक्ति का केंद्र है। लोगों की श्रद्धा को देखते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस तालाब के सौंदरीकरण उन्नयन कार्य के लिए योजन बनाई है। जिसके तहत जल्द ही कार्य पूर्ण किया जाएगा और स्वरूप देखने को मिलेगा जो बेहद ही आकर्षण का केंद्र होगा।