Bhilai Steel Plant में दम तोड़ने वाले मजदूर के परिवार को मिलेगी नौकरी, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

  • मृत ठेका श्रमिक के परिवार के सदस्य को ठेका कंपनी में मिलेगी नौकरी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस 3 के स्टोर विभाग के ठेका श्रमिक सीताराम ठाकुर की मौत के बाद अब आश्रित को नौकरी का मामला हल हो गया है। 4 मार्च की दोपहर 3:00 बजे ट्रक से सामान उतरते समय बेहोश हो गया और मेन मेडिकल पोस्ट लाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह 2024: प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में लगा सेफ्टी मेला, कर्मचारियों-ठेका मजदूरों ने जीता पुरस्कार

प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक से सामान्य मृत्यु होने की संभावना बताई गई, उसके पश्चात मृत ठेका श्रमिक को सेक्टर 9 अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया। प्राथमिक तौर पर सामान्य मृत्यु होने के कारण मृतक ठेका श्रमिक के परिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती थी। आज प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन और यूनियन द्वारा परिवार के सदस्यों को कंपनी के नियम से अवगत कराया गया जिस पर परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम करने के लिए सहमत हो गए ठेका कंपनी बीसीसी द्वारा परिवार के एक सदस्य को अपने कंपनी में नौकरी देने का लेटर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि होंगे BWU के अतिरिक्त महासचिव  टी. डीलेश्वर राव

सहयोग के रूप में 45 हजार रुपए और 1 लाख  25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मृत्यु के जो कारण ज्ञात होगा, उसके अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ठेका कंपनी द्वारा परिवार को ईएसआईसी के तहत पेंशन एवं इंश्योरेंस की राशि के लिए जल्द प्रकिया करने एवं भविष्य में जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, वह करने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से संजय कुमार साहू सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल आर दिनेश गुरुदेव साहू जसबीर सिंह उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र