- ईडी वर्क्स कार्यालय ने कहा-मेरे यहां से किसी तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। किसी ने शरारत की होगी।
अज़मत अली, भिलाई। बुधवार दोपहर 2 बजे से भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and Employees) के वाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ। दावा किया गया कि सुबह 9.15 बजे से गेट को बंद कर दिया जाएगा। समय पर न आने वाले गेट के बाहर ही रह जाएंगे। यह मैसेज जंगल में आग की तरफ फैला।
ट्रेड यूनियन नेताओं (Tread Union Leaders) का भी पारा चढ़ गया। दावा किया गया कि ईडी वर्क्स कार्यालय से यह यह मैसेज जारी किया गया है। Suchnaji.com ने वायरल मैसेज की पुष्टि ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के कार्यालय से की, जहां इसे फर्जी बताया गया। साफ शब्दों में कहा गया कि ईडी वर्क्स की तरफ से गेट बंद करने को लेकर कोई भी मैसेज जारी नहीं किया गया है। किसी ने शरारत की होगी।
दूसरी ओर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कई विभगों में यह मैसेज सीजीएम (CGM) की तरफ से निचलते स्तर तक वायरल कराया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी इसको वायरल कर रहे हैं, क्योंकि साहब का आदेश है। बताया जा रहा है कि 9.30 बजे के बाद जो लोग आएंगे, उनको चेतावनी दी जाएगी। पहचान की जाएगी। इसके बाद लेट से आने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर
आधिकारिक रूप से इस मैसेज को लेकर दो तरह की बात सामने आ रही है। उच्च प्रबंधन इससे खारिज कर रहा है। लेकिन, विभागों में उच्चाधिकारी ही इसे वायरल भी करा रहे हैं। अगर, इस बात में दम नहीं है तो विभागीय वाट्सएप ग्रुपों में भी स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए, जो नहीं दिया गया है।
वायरल मैसेज का मजमून आप भी पढ़िए
Respected Sirs, It is to be informed that from 21st September 2023 onwards entry thru all the Gates of BSP will adhere to strict timings in all the shifts. E g. the gates will close at 9.15 am (grace period) sharply. Hence it’s requested by all to convey the same to all employees of the department to follow the timings.
जनसंपर्क विभाग, आइआर ने किया खारिज
भिलाई (Bhilai) के सोशल मीडिया ग्रुपों (Social Media Groups) में तेजी से वायरल हो रहे मैसेज पर आइआर (IR) और जनसंपर्क विभाग (Jansampark Department) ने भी स्थिति साफ कर दी है। आइआर ने इसे फर्जी बताया जा है। जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी ने कहा कि ईडी वर्क्स कार्यालय से इस तरह कोई भी मैसेज जारी नहीं हुआ है। समय पर आने के लिए सबको पहले से ही निर्देशित किया जाता रहा है। कोई नई बात नहीं है। लेकिन, गेट बंद करने या टाइट करने की बात गलत है। कोई भी विशेष मैसेज नहीं जारी किया गया है।