Suchnaji

SAIL BSP कर्मचारियों के निलंबन, ट्रांसफर का मुद्दा फिर उछला, संयुक्त जांच कमेटी की मांग

SAIL BSP कर्मचारियों के निलंबन, ट्रांसफर का मुद्दा फिर उछला, संयुक्त जांच कमेटी की मांग
  • इंसेटिव रिवार्ड को सुधारने हेतु यूनियन प्रतिनधियों ने मांग किया तो मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए आईईडी के पास फाइल भेजा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संदीप माथुर से मुलाकात की। कर्मचारियों के निलंबन, ट्रांसफर के मुद्दे पर चर्चा की। प्रबंधन द्वारा 14 कर्मचारियों पर एकतरफा की गई कार्यवाही पर चर्चा की और औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत मिले हुए कर्मचारियों के अधिकारों से अवगत कराया। और कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 का अध्याय 2 (ख)के अनुसार सभी युनियन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त जांच कमेटी बनाने की मांग।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  NUSI यूनियन को लता मंगेशकर ने दिया था अपना फॉर्म हाउस, रिटायरमेंट के बाद Resort में कट रही कर्मचारियों की जिंदगी

मुख्य महाप्रबंधक ने इसके लिए कॉरपोरेट कार्यालय से बात करने पर हामी भरी तो यूनियन प्रतिनिधियों ने भिलाई का मामला बताकर जल्द निपटाने का मांग किया। वहीं, इंसेटिव रिवार्ड को सुधारने हेतु यूनियन प्रतिनधियों ने मांग किया तो मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए आईईडी के पास फाइल भेजा गया है। यूनियन नेताओं ने सेल की सभी यूनिट की छुट्टी में एकरूपता लाने की मांग की है। प्रमुख त्योहारों को पेड होलीडेज के दायरे में लाने की भी मांग किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में धमाका, जले 15 कर्मचारी…! वायरल फोटो ने मचाया दहशत, Suchnaji.com लाया सच

मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक के साथ वार्ता मे यूनियन की तरफ से अध्यक्ष अमर पटेल, उपाध्यक्ष उमाकांत, महासचिव अभिषेक कुमार सिंह, उपमहासचिव नवीन कुमार ध्रुव, कोषाध्यक्ष नविन मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष टिकेंद्र पटेल, सचिव अजयरत्न वासनिक, अमरेश, उषाकर मौजूद थे।