Suchnaji

‘ऐसे मिलेगा पेंशन का पैसा’ नया नियम जून 2024 से लागू, तुरंत करें चेक

‘ऐसे मिलेगा पेंशन का पैसा’ नया नियम जून 2024 से लागू, तुरंत करें चेक

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के अंतर्गत अब छह माह से कम सेवा वाले लोगों को भी पेंशन अंशदान वापस मिलेगा। आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल @Suchnaji.com News पर EPFO की सारी जानकारियां मिलेगी। हम नए विषय पर आर्टिकल्स क्रिएट करते है, जिसमें EPFO से जुड़े लाभ, सेवाएं और नए नियमों के बारे में विस्तार से बताते है। इन्हें देखकर कोई भी सदस्य EPFO से सारी सेवाएं लेने के लिए सक्षम हो सकता है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग के युवाओं के लिए ऐसी खास ट्रेनिंग, रहना-खाना फ्री, प्लस ट्रेंड होकर स्टार्ट करिए जॉब और बिजनेस

आप हम आपको पेंशन योजना (Pension Scheme) के अंतर्गत ‘निकासी लाभ’ (Withdrawal Benefit) के बारे में बताने जा रहे है। कर्मचारी पेंशन योजना से कोई सदस्य यदि 10 साल की Contirbutory सर्विस पूरी करे बिना ही नौकरी छोड़ देता है और ऐसे किसी अन्य प्रतिष्ठान में नहीं ज्वॉइन करता है जहां EPF एक्ट (EPF Act) लागू है तो वह पेंशन योजना में किए गए अंशदान को वापस ले सकता है, जिसे Withdrawal Benefit कहते हैं। इसके लिए उसे फॉर्म-10C में अप्लाई करना होता है।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

इस बेनिफिट की राशि सदस्य के अंतिम पूर्ण माह के वेतन और उसकी अंशदायी सेवा अवधि पर निर्भर करती है। अंतिम वेतन को पूर्ण की गई सेवा के वर्षों के अनुसार टेबल D में दिए गए फैक्टर से मल्टिफाई कर Withdrawal Benefit राशि का निर्धारण किया जाता है। इस टेबल में एक वर्ष से कम सेवा का कोई लाभ नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

पेंशन योजना में छह माह या इससे अधिक सेवा को Round Off करके एक वर्ष और उससे कम को शून्य कर दिया जाता है। अत: किसी सदस्य की कुल सेवा छह माह से कम हो तो उसके पूर्ण वर्ष शून्य माने जाते थे और उसे कोई Withdrawal Benefit नहीं मिलता था। लेकिन अब भारत सरकार ने दिनांक 14 जून 2024 को गजट नोटिफिकेशन के द्वारा नई टेबल D जारी की है, जिसमें Withdrawal Benefit की गणना के लिए फैक्टर अंशदायी सेवा के माह अनुसार दिया गया है। यानी यदि एक माह की सेवा है तो भी सदस्य को Withdrawal Benefit मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी

-आइए इसे एक उदाहरण से और स्पष्ट करते है

यदि किसी सदस्य ने चार माह अंशदायी सेवा करने के बाद नौकरी छोड़ दी हो और उसका वेतन दस हजार रुपए (10,000) हो तो उसे टेबल D में चार माह के लिए दिए गए फैक्टर 0.33 से 10,000 को गुणा कर जितना योग आएगा उतना Withdrawal Benefit मिलेगा। यानी उसे तीन हजार तीन सौ रुपए (3,300) मिलेंगें और हां, यह लाभ उन सभी लोगों को मिलेगा जो 14 जून 2024 के बाद दावा प्रस्तुत करेंगे। फिर चाहे उन्होंने नौकरी कभी भी छोड़ी हो लेकिन यदि किसी सदस्य की आयु नोटिफिकेशन की तिथि यानी 14 जून 2024 को 58 वर्ष की हो तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा। उसे Withdrawal पुरानी टेबल D से ही मिलेगा।
तो है न ये आपके लाभ की और जरूरी बात।

ये खबर भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया, डायरिया, स्वाइन फ्लू का प्रकोप, रोकथाम के लिए दुर्ग के 215 गांव के हैंडपंप का किया क्लोरीनेशन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117