बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल की धमकी, 12 से 14 तक की तैयारी Threat of strike in Bokaro Steel Plant

Threat of strike in Bokaro Steel Plant
  • मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने 29 जूलाई 2025 को दोपहर 1 बजे प्रदर्शन के माध्यम से 13-14 देंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BOkaro Steel Plant) में हड़ताल का दम भरा गया है। प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि अगर, मजदूरों के साथ न्याय नहीं हुआ तो 12 अगस्त से मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। कोक ओवन में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा जय झारखंड मजदूर समाज ने की है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

कार्यालय मंत्री आरबी चौधरी ने बताया कि कोक ओवेन एण्ड कोक केमिकल बिभाग के सीएसपी अनुभाग मे कार्यरत ठेका कर्मियों को महीने में मात्र 21 दिन काम देने को लेकर लगातार विभागाध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक से वार्ता होने के पश्चात भी जून में पुनः 21 दिनों का काम दिया गया है, जो ओद्योगिक नियम के विपरीत है।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

गरीब विस्थापित मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जिसके विरोध में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बगल में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के सामने दर्जनों मजदूरों ने पूरे महीना काम मिले, इसके लिए आर पार की लड़ाई का दम भरा।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

महामंत्री बीके चौधरी ने अपने संबोधन मे मजदूरों को उनके हक अधिकार दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर पुनः मुख्य महाप्रबंधक से लेकर अधिशासी निदेशक संकार्य और जरूरत पड़ा तो डायरेक्टर इंचार्ज से भी बात किया जाएगा, उसके बाद भी अगर पूरे महिना काम नहीं दिया गया तो मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने 29 जूलाई 2025 को दोपहर 1 बजे प्रदर्शन के माध्यम से 13-14 देंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से एनके सिंह, अनिल कुमार, सीकेएस मुंडा, रोशन कुमार, विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने