- आरएसपी के एचआर एलएंडडी के जीएम चैताली दास अब बीएसपी के जीएम मार्केटिंग होंगे।
- जीएम न्यू प्लेट मिल आरएसपी पंकज कुमार कांगरी अब बीएसपी के जीएम प्लेट मिल होंगे।
- जीएम कांट्रेक्ट सेल ललित मोहन बेहरा को जीएम पीपीसी भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela STeel plant), दुर्गापुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट के अधिकारियों का ट्रांसफर बीएसपी, बोकारो समेत अन्य इकाइयों में किया गया है।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के जीएम एचआर एलएंडडी देवाश्री रानी टोप्पो अब जीएम सेफ्टी एसएसओ रांची होंगी। बीएसएल के जीएम एचएसएम मैकेनिकल अरविंद टंडन को भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल का जीएम बनाया गया है। बीएसएल के कोक ओवन के जीएम समित दत्ता रॉय का ट्रांसफर दुर्गापुर स्टील प्लांट हो गया है। बोकारो के डीजीएम फाइनेंस एंड एकाउंट गौरब सरकार का तबादला अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना
एलॉय स्टील्स प्लांट दुर्गापुर के महाप्रबंधक राजेश कुमार गरोडिया (एफएंडए) को उनके मौजूदा वेतन और वेतनमान पर महाप्रबंधक (एफ एंड ए), बोकारो स्टील प्लांट के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
दुर्गापुर स्टील प्लांट के इन अधिकारियों का ट्रांसफर
इसी तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट के जीएम फाउंड्री एस सेशाद्री का ट्रांसफर कुलती किया गया है। डीएसपी के जीएम आरएमएचपी इलेक्ट्रिकल मनीष कुलश्रेष्ठ अब बोकारो स्टील प्लांट के जीएम आरएमएचपी होंगे। दुर्गापुर स्टील प्लांट के जीएम एमएम पर्चेस प्रोसेंजीत मित्रा को राउरकेला स्टील प्लांट का जीएम एमएम बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
डीएसपी के टाउन सर्विसेस इलेक्ट्रिकल के डीजीएम केडी करोरी राउरकेला के खदान बोलानी भेज दिया गया है। वहीं, डीएसपी के एजीएम एचआर वर्क्स जयदीप दत्ता का ट्रांसफर बोकारो स्टील प्लांट के गुआ माइंस किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर
राउरकेला स्टील प्लांट के इन अफसरों का ट्रांसफर
आरएसपी के एचआर एलएंडडी के जीएम चैताली दास अब बीएसपी के जीएम मार्केटिंग होंगे। जीएम माइंस पीके राय को दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) का जीएम पीपीसी बनाया गया है। आरएसपी के डीआइसी सचिवालय के जीएम टेक्नीकल एसके मलिक को एमटीआई रांची भेजा गया है। जीएम कांट्रेक्ट सेल ललित मोहन बेहरा को जीएम पीपीसी भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है। राउरकेला के जीएम आरसीएल चंदन समल अब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के आरसीएल लैब की कमान संभालेंगे। जीएम एसएमएस 2 रंजीत कुमार दास अब बोकारो के एसएमएस 2 व सीसीएस के जीएम होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
जीएम न्यू प्लेट मिल पंकज कुमार कांगरी अब बीएसपी के जीएम प्लेट मिल होंगे। फायर सर्विस के जीएम जीबन बल्लव पटनायक को दुर्गापुर स्टील प्लांट का जीएम फायर सर्विस बनाया गया है। डीजीएम एमएम पर्चेस एमके दास का ट्रांसफर इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के आइईडी में किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल