Latest Job : Durg में यहां निकली Vacancy, ऐसे करें Apply, सिर्फ 20 अगस्त तक मौका

  •  मेहमान प्रशिक्षक के लिए 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित 

  • एलिजिबिलिटी चेक करके करें अप्लाई

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र, औद्योगिक क्षेत्र जवाहर नगर स्थित धमधा नाका के मुख्यमंत्री कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए अतिथि ट्रेनर्स (मेहमान प्रशिक्षक) की टैम्परेरी पोस्टिंग की जाएगी। प्रशिक्षण ट्रेड सेल्फ एप्लाइड टायलर में ट्रेनिंग प्रदान करने के इंट्रेस्टेड लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इच्छुक कैंडिडेट इसके लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करके 20 अगस्त 2024 तक फार्म भर सकते है।

एलिजिबिलिटी के नियम और शर्तो की बात करें तो एप्लीकेंट अपना रजिस्ट्रेशन और डाक्यूमेंट एप्लीकेशन फार्म, इम्पार्टेंट डाक्यूमेंट्स तथा उसकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो काफी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन करने वाले की एजुकेशनल एलिजिबिलिटी से रिलेटेड ट्रेड में कई नियम रखे गए है। इसमें प्रमुख रूप से फैशन डिजाइन में डिप्लोमा, फोर ईयर एडवांस कोर्स, तीन वर्षीय ग्रेजुएशन, दो साल का पोस्ट ग्रेजुएशन, बारहवीं या चार साल का एक्सपीरिएंस होना जरूरी कर दिया गया है।

आवेदक को रिलेटेड ट्रेड या फिर रिलेटेड कोर्स में टीओटी का सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सलेक्शन के लिए प्रावीण्य सूची बनेगी और इस प्रावीण्यता के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

इसके नियम और शर्तों की बात करें तो एप्लीकेंट का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही रोजगार कार्यालय का जीवित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी साथ में अटेच करना होगा। चयनित होने वाले एप्लीकेंट्स को गेस्ट ट्रेनर्स (मेहमान प्रशिक्षक) का मानदेय 15 हजार (15,000) एक मुश्त ट्रेनिंग ड्यूरेशन में दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस पद पर पोस्टिंग पूरी तरह से अस्थायी तौर पर की जाएगी।