बरसात का पानी और कब्जेदारों के अवैध निर्माण से घरों में जलभराव, बीएसपी ने तोड़े पेट्रोल पंप के कब्जे

Waterlogging in houses due to rainwater and illegal construction by encroachers, BSP broke the possession of petrol pump
  • भिलाई में जल भराव की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नगर सेवाएं द्वारा त्वरित कार्यवाही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विगत कई वर्षों के बारिश का रिकार्ड तोड़ते हुए वर्ष 2025 जुलाई माह में पिछले 3 दिनों के लगातार बारिश से भिलाई स्टील प्लांट से लेकर भिलाई टाउनशिप के कई क्षेत्रों में जल भराव ने 9 जुलाई 2025 को नगर को आपातकालीन स्थिति में ला दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी

कब्जेदारों ने सबसे ज्यादा मुसीबत खड़ी की। बैकलाइन पर अवैध निर्माण की वजह से घरों में पानी घुसा। वहीं, सेक्टर 4 वाइजैग हॉस्टल में जलभराव से अधिकारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। जल निकासी के रास्ते को वघेला पेट्रोल पंप संचालक ने कब्जा करके अवैध निर्माण कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

पहले बीएसपी के जीएम सिविल विष्णु पाठक, कमरूद्दीन, सरोज झा, कृष्णानंद राय, पूरन लाल साहू आदि मौके पर पहुंचे। रास्ते को साफ कराया, लेकिन अवैध निर्माण की वजह से काम रुक गया। इसकी खबर कार्यवाहक सीजीएम टाउनशिप एबी श्रीनिवास, जीएम इंफोर्समेंट केके यादव को हुई।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

तत्काल मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप संचालक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टाल-मटोल करते रहे। हॉस्टल के बेकाबू हालात को नियंत्रित करने के लिए फौरन अवैध निर्माण को तोड़कर नाला खोलने का फैसला लिया गया। शाम 5 बजे के बाद ठेकेदार धीरज शुक्ला खुद सक्रियता दिखाते हुए पहुंचे और रात साढ़े 7 बजे तक नाले पर हुए अवैध निर्माण को तोड़कर जल निकासी का रास्ता बनाया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

यातायात पुलिस की मदद से स्टॉपर लगाया गया ताकि राहगीरों को परेशानी न होने पाए। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट की टीम में मिलिंद बंसोड, अजय मिश्र, रमाकांत यादव, देवानंद चौहान, राम, भगवान, विनोद नायर, राममूर्ति आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

दिनभर प्रयास करके अवरूद्ध जल को निकालने में कामयाबी मिली।

भिलाई टाउनशिप के कई सेंक्टरों और सड़कों में, कई घरों में काफी पानी भर गया था। नाले के किनारे के आवासों में लगभग 1 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया था। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग की संयुक्त टीम ने स्थिति को जांचने के लिए पूरे टाउनशिप का प्रातः 8:30 बजे से निरीक्षण किया एवं अत्यधिक जल भराव के क्षेत्र विशेषकर सेक्टर 2 एवं सेक्टर-4 में 3 जेसीबी के माध्यम से पानी के ठहराव को दूर करने में कामयाबी पायी और लोगों के जनजीवन को सामान्य स्थिति में लाया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

बैकलेन में कब्जा था मुख्य कारण

निरीक्षण में जलभराव का मुख्य कारण लोगों द्वारा बैकलेन में इन्क्रोचमेंट एवं ओपन नाली में शेड निर्माण की वजह से पानी का अवरूद्ध होना पाया गया। इसके साथ-साथ सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाये जाने की वजह से पानी बहाव की गति अधिक हो गयी थी और पानी धरती में जाने के बजाय बहकर घरों के परिसरों में जाने लगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

नगर सेवाएं विभाग की संयुक्त टीम की सराहना

इस स्थिति को देखते हुए जरूरत के अनुसार कार्यवाही की गई और नाली खोलने और पानी के निकासी की व्यवस्था की गई। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिए लोगों को समझाइश भी दिया गया कि ओपन नाली के ऊपर निर्माण कार्य न करें। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के संयुक्त टीम द्वारा किये गए इस प्रयास को भिलाई वासियों ने काफी सराहा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

लगातार तीन दिनों की बारिश और बिगड़े हालात

लगातार तीन दिनों की बारिश से सेक्टर के सभी नाले और नहर उफान पर आ गये थे। विशेष रूप से सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक के कुछ हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था के अभाव या जाम नालियों के कारण घरों के सामने और आस-पास के क्षेत्रों में पानी भर जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में तो यह जलभराव घरों के भीतर तक पहुंच गया है, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला

नालियों को जाम करने से खड़ी हुई समस्या

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवांए विभाग द्वारा मानसून पूर्व बैकलेन और सीवरेज नालियों की साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई प्रयास किए गए थे परन्तु नागरिकों द्वारा नालियों में फेंका गया प्लास्टिक और अन्य कचरा जल निकासी को अवरुद्ध कर देता है, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है। इस अभियान में नगर सेवा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक पूरे दिन लगे रहे। देर शाम तक भी कुछ क्षेत्रों में कार्य जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को प्रबंधन ने कहा-अवैध, CITU ने उसी की भाषा में किया पलटवार, पढ़ें जरूर