- सरकार में उच्च पदों पर बैठे नेता और प्रशासनिक अधिकारी सभी EPS पेंशन धारकों के समस्याओं के निराकरण पर सोच तो जरूर रहे हैं, लेकिन कर नहीं रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) न मिलने का गुस्सा सरकार और राजनीतिक दलों पर उतारा जा रहा है। पेंशनभोगियों का कहना है कि राजनीतिक योजनाएं चाहती हैं कि ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) की पेंशन न बढ़े। सियासी नफा-नुकसान की वजह से पेंशनर्स खामियाजा भुगत रहे हैं। पेंशनर्स की आंखों में धूल झोंकने के लिए तरह-तरह की बातें की जाती है। आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है। अब देखना यह है कि हक कब तक मिलेगा या नहीं…।
पेंशनर्स राजेंद्र पी. श्रीवास्तव का कहना है सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) से अनुरोध है कि वे सेवानिवृत्त हों या ईपीएस-95 (EPS -95) के कार्यरत और सदस्य एकजुट हों। और एनएसी कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में सरकार को अपनी ताकत दिखाएं। हम अपनी मांगें मनवाएंगे, क्योंकि एकता है ताकत…।
पेंशन आंदोलन से जुड़े सीपी. तिवारी बोले कि सारी राजनीतिक योजनाएं चाहती हैं कि ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की पेंशन न बढ़े। वे इसी हाल में रहें। पिछले आठ वर्षों से उन्हें पेंशनरों की घुट्टी पिलाई जा रही है। सरकार के सारे तंत्र मीडिया से लेकर संसद, न्यूनतम सभी सरकार के साथ हैं। ईपीएस 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) के अलग-अलग प्लाट मिले हैं। आप क्या कर लोगे?
देवराज जोसेफ गुस्से में बोले-तारीख पर तारीख…। बजट पर बजट…लेकिन रिजल्ट जीरो। और पेंशनभोगियों का संघर्ष जारी है।
सरकार और ईपीएफओ पर वदिराजा राव ने कहा-ऐसा लगता है कि भारत सरकार को पेंशनभोगियों की परेशानियों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। ईपीएस पेंशनर्स के लिए सम्मान नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension Movement: सरकार, EPFO और कोर्ट का चक्कर, “लगे रहो मुन्ना भाई”
गिरिजा विजयकुमार ने कहा-अगर ईपीएफओ (EPFO) भंग हो जाता है तो यह बहुत अच्छी खबर होगी। पेंशनर्स की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। हमने राजनेताओं की ऐसी बहुत सी नौटंकी देखी है। हमें तंग किया गया।
रामकृष्ण पिल्लई ने कहा-व्यक्तिगत ईपीएस खाता ईपीएफओ (EPFO) या नियोक्ता द्वारा संचयी आधार पर नहीं रखा जाता है। पेंशन का भुगतान मूल राशि को भी शामिल करके किया जाता है। फिर शेष राशि कैसे निर्धारित और भुगतान की जा सकती है। मुझे कुछ उम्मीद है।
पेंशनभोगी Santvijai Singh ने कहा-सरकार में उच्च पदों पर बैठे नेता और प्रशासनिक अधिकारी सभी EPS पेंशन धारकों के समस्याओं के निराकरण पर सोच तो जरूर रहे हैं, लेकिन कर नहीं रहे हैं। बाबा जगन्नाथ इन लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें।