वाह…! जब भिलाई नगर निगम के आयुक्त लगे बच्चों को पढ़ाने

Wow…when the commissioner of Bhilai Municipal Corporation started teaching children
स्कूल में निगम द्वारा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं समग्र शिक्षा के तहत भवन का निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बच्चों को पढ़ाया।
  • वार्ड में हो रहे निर्माण, सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किए।
  • स्थानीय नागरिकों से कार्यों के बारे में फीडबैक लिए।
  • कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट जल रही थी, उसे बंद कराने के लिए सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या विधालय सुपेला में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं सामुदायिक भवन को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन-2 जोन आयुक्त येशा लहरे एवं अधिकारियों को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

स्कूल परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण 8 लाख की लागत एवं महापौर निधि से बच्चों के खेलने के लिए मल्टीपरपस नवीन बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है। जिसका उपयोग स्कूल के बच्चों द्वारा किया जायेगा। स्कूल के शिक्षक के साथ चर्चा करते हुए आयुक्त ने जोन आयुक्त को कार्यो को शीध्र ही पूर्ण कराने निर्देशित किए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

उसी दरमयान आयुक्त ने देखा क्लास रूम में परीक्षा होने के कारण तीसरी, चौथी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में बने मंच पर बैठाकर कराई जा रही थी। कौतुहलवस सब लोग बच्चों के बीच पहुचं गए और बच्चों से पढ़ाई के बारे में चर्चा करने लगे। क्या पढ़ रहे हो, समझ में आ रहा है कि नहीं…। होमवर्क कौन-कौन करके आता है। घर में जाकर कौन-कौन पढ़ाई करता है। आदि के बारे में बच्चो से चर्चा किए और उनसे सवाल-जवाब भी किए।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

बच्चों से जब सवाल किया गया, वृत किसे कहते है, कौन बनाकर बताएगा। कोई हाथ नहीं खड़ा कर रहा था, जबकि देखा गया कुछ बच्चे अपने कापी में बना लिए थे। आयुक्त ने शिक्षिका से कहा कि बच्चों में आत्म विश्वास की कमी है। उन्हे प्रोत्साहित किया करें। जानते हुए भी बच्चे जवाब देने में डर रहे हैं। बच्चों को बेझिझक होकर अपनी बातों को कहना चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

इसके बाद सब लोग वार्ड में हो रहे निर्माण, सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किए। स्थानीय नागरिकों से कार्यों के बारे में फीडबैक लिए। अनावश्यक रूप से कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट जल रही थी, उसे बंद कराने के लिए सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किए।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

किसी भी प्रकार से कोई भी लाइट दिन के समय जलते नहीं दिखना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता श्वेता वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, जोन स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला