- सोशल मीडिया का नहीं करती यूज, नहीं ली पर्सनल सेलफोन, मम्मी को मोबाइल से एकेडमिक नोटिफिकेशंस से होती रही अपडेट।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल, नई दिल्ली (CBSE) ने सोमवार को 10वीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए। 12वीं में भिलाई की बेटी श्रुति अग्रवाल ने 98.40% हासिल किया। श्रुति भिलाई के रिसाली की रहने वाली है। श्रुति के पिता शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में जरनल मैनेजर (GM) के पद पर रिक्लेमेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 12 मई को होगा बोकारो क्लब का चुनाव, पढ़िए उम्मीदवारों के नाम
Suchnaji.com News से बातचीत में शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS, Bhilai) से फोन आया था और बताया गया कि श्रुति ने स्कूल में टॉप किया है।
श्रुति रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करती थी। पिता शैलेन्द्र ने बताया कि श्रुति सिर्फ लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट करने ही रूम से बाहर आती थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपनी मम्मी के फोन में आने वाले जरूरी एकेडमिक नोटिफिकेशन या मैसेज देखने ही रूम से बाहर आती थी। इसके अलावा बाकी टाइम श्रुति केवल पढ़ाई में ही लीन रहती थी।
श्रुति सोशल मीडिया से एकदम दूरी बनाए रही। श्रुति पढ़ाई में इतनी तल्लीन रहती कि वह अपना पर्सनल फोन भी यूज नहीं करती थी। अपनी मम्मी के फोन में ही अध्ययन संबंधी उपयोग कर लिया करती थी।
देश में मौजूद किसी भी एम्स से MBBS की तमन्ना
बॉयोलॉजी बैकग्राउंड की श्रुति ने क्लास टेंथ में 97 परसेंट हासिल किया था। श्रुति आगे MBBS करना चाहती है। उसने नीट भी दिया है। श्रुति का सपना है कि वह देश में मौजूद किसी भी एम्स से MBBS करें। दो बहनों में बड़ी श्रुति की दीदी शिल्पी अग्रवाल कम्प्यूटर साइंस बैकग्राउंड से बीटेक की है। भिलाई से बढ़कर शिल्पी हैदराबाद में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर सेवारत है।
ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024 शुरू, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को
भिलाई स्टील प्लांट के स्कूल से ये बच्चे टॉपर
भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट भी शानदार रहा है। सेक्टर 10 सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रिजल्ट ने इस बार भी अपना झंडा बुलंद किया है। 12वीं में अक्षत द्विवेदी स्कूल टॉपर हैं। 96.6% अंक हासिल किया है। इसी स्कूल की वर्णिका यादव ने 10वीं 97.8% अंक हासिल किया टॉप किया है। Maths और Social science में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किया है।
बता दें कि बीएसपी के अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 240 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 2 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Car News: इन सस्ती कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, देखिए बंपर ऑफर्स की पूरी डिटेल