Car News: इन सस्ती कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, देखिए बंपर ऑफर्स की पूरी डिटेल

  • कंपनी रिपोर्ट पर नजर डाले तो जिनकी शुरुआती कीमत करीब छह लाख रुपए से भी कम है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार (Indian automobile market) में सस्ती कारों में भारी ऑफर मिल रहा है। कम बजट की छह फैमिली कारों में कंपनी अलग-अलग छूट दे रही है। छह लाख रुपए से सस्ती इन छह फैमिली कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Updates: सिर्फ 30 दिन में बिकी 50 हजार कारें, जानें इस जानदार कार की स्पेसिफिकेशंस

आज हम आपको देश की सबसे लोकप्रिय ब्रांड मारूति सुजुकी के कम बजट वाले कारों के बारे में बताएंगे। कंपनी द्वारा दिए जा रहे भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के कारण आप हजारों रुपए तक की बचत कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : BMS गुटबाजी पर चन्ना केशवलू का बड़ा बयान, कहा-फर्जीवाड़ा करने वाले जाएंगे जेल

कंपनी रिपोर्ट पर नजर डाले तो जिनकी शुरुआती कीमत करीब छह लाख रुपए से भी कम है। खास बात यह है कि इन कारों पर इस महीने भारी डिस्काउंट और ऑफर मिल रहा है, जिसमें आप विरुद्ध रूप से हजारों रुपए बचा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile News: इंडिया में हाइब्रिड कार की लॉन्चिंग की तैयारी में हुंडई, जानिए कंपनी की लंबी-चौड़ी प्लानिंग

आइए देखें लिस्ट

1) रिपोर्ट पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी की ऑल्टो के-10 (Alto K10) में 62 हजार (62,000) रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

2) इसी तरह से मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो (S-Presso) में 61 हजार (61,000) रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।

3) कंपनी की ही ईको (Eeco) में 29 हजार रुपए (29,000) का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BMS गुटबाजी पर चन्ना केशवलू का बड़ा बयान, कहा-फर्जीवाड़ा करने वाले जाएंगे जेल

4) कंपनी की सेलेरियो (Celerio) में 61 हजार रुपए (61,000) रुपए डिस्काउंट की बात कही जा रही है।

5) कंपनी की वैगन-आर (WagaonR) में भी 61 हजार रुपए (61,000) तक का ऑफर प्रोवाइड किया जा रहा है।

6) मारुति सुजुकी की ही लोकप्रिय कार स्विफ्ट (Swift) में करीब 42 हजार रुपए (42,000) तक का ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: लगातार चार महीने से कंपनी बेच रही 50-50 हजार कारें, जानें ताबतोड़ कारोबार के पीछे की कहानी

इसी मंथ अधिकतर डिस्काउंट

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी की कारों पर इसी मंथ अधिकतर डिस्काउंट डीलर स्तर पर मौजूद होते है। इनमें कुछ कैश ऑफर के तौर पर होते है। शेष ऑफर्स गाड़ी एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और तमाम टैक्स के स्तर पर ऑफर उपलब्ध होते है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में भीषण सड़क हादसा, CISF की 2 महिला सिपाही ICU में भर्ती, कार चालक फरार

डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी सबसे पहले लें

हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की इन एंट्री लेवल की गाड़ियों पर सभी डिस्काउंट लिमिटेड वक्त के लिए मिलते है। दूसरी ओर अलग-अलग स्टेट लेवल पर और शोरूम स्तर पर भी यह ऑफर्स बदल सकते है।

ऐसे में कार की परचेसिंग से पहले करीबी ऑफिशियली डीलरशिप पर जाकर डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऊपर दी गई मारुति सुजुकी की कारों की रेट एक्स-शोरूम, दिल्ली पर केन्द्रित है।

ये खबर भी पढ़ें : सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुंचे राजेन्द्र साहू