- बीएसपी टीएसडी ने टाउनशिप में सड़कों की सभी मरम्मत तुरंत रोकने का फैसला किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में लगातार हो रहे हादसे पर पुलिस विभाग अब जाग गया है। रिसाली की रहने वाली 10वीं की छात्रा की मौत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस की ढिलाई को लेकर बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने कई सवाल उठाए थे। इस खबर को सूचनाजी.कॉम ने शुक्रवार को प्रमुखता से प्रसारित किया। शनिवार को पुलिस ने बीएसपी को नोटिस दे दिया। इसके बाद प्रबंधन ने कई अहम फैसला लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई में एक और हादसा, ट्रक ने XUV को मारी टक्कर, 4 लोग थे कार मे
भिलाई में पिछले 20 वर्षों से उपयोग की जाने वाली तकनीक आरटी 3 कंपाउंड और रेत का उपयोग करके टाउनशिप में सड़कों की मरम्मत के खतरे के बारे में एक नोटिस दिया गया। इस पर बीएसपी टीएसडी ने टाउनशिप में सड़कों की सभी मरम्मत तुरंत रोकने का फैसला किया है। जिन सड़कों की मरम्मत चल रही है, उन्हें यातायात रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिया गया है और जल्द से जल्द रेत हटा दी जाएगी और फिर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी
बीएसपी जनसंपर्क विभाग (BSP Public Relations Department) के मुताबिक पुलिस ने सुझाव दिया कि पंथी चौक का Diameter कम किया जाए, क्योंकि यह बहुत बड़ा है। इस संबंध में कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह भी अनुरोध किया गया कि पंथी चौक की ग्रिल हटाई जाए, जिसके लिए भी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई पंथी चौक पर 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत से कोहराम
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने यह भी अनुरोध किया कि सभी चौकों के आसपास लगे ठेला और मवेशियों को हटाया जाए। टाउनशिप ने पहले ही पंथी चौक से अधिकांश ठेले हटा दिए हैं और अन्य चौकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। आवारा मवेशियों के संबंध में बताया गया कि टीएसडी समय-समय पर मवेशियों को भगाता रहता है, लेकिन वे फिर से सड़कों पर आ जाते हैं। संबंधित एजेंसियों द्वारा मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही मवेशियों की समस्या को दूर कर सकती है।