भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की पत्नियों ने कहा-‘हम भी हैं तैयार’, जानिए क्यों…

  • बीएसपी में विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला ‘‘हम भी हैं तैयार‘ का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) द्वारा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (Rail and Structural Mill) के कर्मचारियों की धर्मपत्नियों/गृहिणियों हेतु एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला ‘हम भी है तैयार’ का आयोजन एल एंड डी विभाग के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में 25 महिलाओं ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: DPS Bhilai में बच्ची से गंदी हरकत का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मैनेजमेंट पुलिस, SP लपेटे में

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एल एंड डी व बीई) व नागरिक सुरक्षा अधिकारी निशा सोनी तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल) तीर्थांकर दस्तीदार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्य के विषय में जानकारी प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल

उन्होंने कहा कि महिलाएँ भी नागरिक सुरक्षा के कार्य को बखूबी कर सकती है और जन जागरूकता व क्षमता विकास हेतु चलाए जा रहे इस कार्यशाला में आप भाग लेकर विपरीत परिस्थिति से निपटने, आपदा में कम से कम हताहत होने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करें, नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से यही हमारा प्रयास है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP News: स्वच्छता का मंत्र, सफाई मित्रों का सम्मान, भिलाई टाउनशिप में ईडी संग अफसरों-कर्मियों ने उठाया झाड़ू

विषेष अतिथि तीर्थांकर दस्तीदार ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं विपरीत परिस्थिति हेतु हमेशा तैयार रहने के लिए इस कार्यक्रम में बढ़-चढ कर हिस्सा ले रही है। इस कार्यशाला के माध्यम से निष्चित ही उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं धैर्य के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्थिति व संकटकालीन समय में गृहणियों को धैर्य व हिम्मत के साथ कैसे कार्य करना है, संकट से जूझना व उसका सामना करना, अपना व साथी का बचाव कैसे करना है, पीड़ित को सहारा देना, ट्रांसपोर्ट करना, रस्सी से बचाव कार्य तथा प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर समझ को बढ़ाना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच

अतः गृहणियों कों इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन, छत्तीसगढ़ ने लिया है और ‘हम भी है तैयार’ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालती है व इस दौरान घर में कोई आपदा या विपरीत आकस्मिक परिस्थिति होने पर स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना व शीघ्र निर्णय लेने में सक्षम बनाना, 112 की सेवाएं बुलाना एवं अपना मनोबल बनाये रखना इत्यादि विषयों में उन्हें सविस्तार जानकारी प्रदान की गई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट

कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल महाविद्यालय, नागपुर (राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय) से प्रशिक्षित प्रशिक्षकगणों में मास्टर अनुदेशक, (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) श्री स्वतंत्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के इतिहास, उद्देश्य, भूमिका, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, घरेलु सुरक्षा, घरेलु उपकरण, विद्युत सुरक्षा समेत संचार सेवा विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। मास्टर तकनीशियन (मर्चेंट मिल) सुरेन्द्र नंदेश्वर ने बचाव सेवा पर प्रस्तुति देते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। नर्सिंग सहायक (राष्ट्रीय औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र विभाग) श्री दिनेश एस ग्वाल ने प्रथमोपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब अब होगा पूरा, उम्र में 5 साल की छूट

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारियों की धर्म पत्नियों/गृहिणियों ने एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला को बहुउपयोगी बताया तथा इस जानकारीपरक कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (रेल मिल) प्रशांत लाखे व एमके साहू ने प्रतिभागियों से फीडबैक लिया। कार्यशाला के पाठ्यक्रम समन्वयक मास्टर अनुदेशक (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) स्वतंत्र कुमार थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर