SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट: टाउनशिप में पानी का गहराया संकट

SAIL IISCO Burnpur Steel Plant: Water crisis deepens in township
जल संकट की वजह से लगातार घरों में सप्लाई घटती जा रही है। दामोदर नदी से पंप हाउस के जरिए टाउनशिप में पानी लाया जाता है।
  • आइएसपी टाउनशिप में पहले फ्री में तीन टाइम पानी मिलता था।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर (IISCO Burnpur Steel Plant) के कर्मचारी, अधिकारी और परिवार वाले पानी को लेकर काफी तनाव में है। जलापूर्ति संकट ने सबको परेशान करके रखा है। प्रबंधन लगातार पानी सप्लाई का समय घटाता जा रहा है। इससे कार्मिकों का तनाव तेजी से बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

बुधवार दोपहर 12 बजे टाउनशिप के घरों में चंद मिनट के लिए पानी आया। करीब 15 मिनट तक पानी की सप्लाई की गई। जल संकट की वजह से लगातार घरों में सप्लाई घटती जा रही है। दामोदर नदी से पंप हाउस के जरिए टाउनशिप में पानी लाया जाता है। टैंक के जरिए टाउनशिप तक सप्लाई होती है। बाढ़ के बाद से दामोदर नदी से पानी कम छोड़ा जा रहा है, जिससे टाउनशिप में दिक्कत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट

आइएसपी टाउनशिप में पहले फ्री में तीन टाइम पानी मिलता था। सितंबर में पांचों यूनियन के साथ एक समझौता किया गया, जिसमें 50 रुपए का मेंटेनेंस शुल्क लगा दिया गया। विरोध के बावजूद कर्मचारियों ने इसे स्वीकार लिया। तीन वक्त के बजाय 2 वक्त पानी आने लगा था। बीच-बीच में समय कम करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) इस्को स्टील प्लांट प्रबंधन और पांच कार्यरत यूनियनों के बीच 4 सितंबर, 2017 को बर्नपुर में जल शुल्क के संबंध में समझौता हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड अब प्रमाणित रूप से ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’, ECL से ये बड़ी खबर

कंपनी द्वारा प्रदत्त आवासों में पानी की आपूर्ति के लिए गैर-कार्यकारी कर्मचारियों से वसूले जाने वाले जल शुल्क के कार्यान्वयन के लिए प्रबंधन और पांच कार्यरत यूनियनों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन

विचार-विमर्श के बाद इस बात पर सहमति बनी थी कि कंपनी द्वारा आवंटित आवास में रहने वाले गैर-कार्यकारी कर्मचारियों से जल शुल्क के रूप में 50 रुपये प्रतिमाह वसूला जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन

हालांकि, यूनियनों के आग्रह पर यह सहमति बनी थी कि जलापूर्ति की कुल अवधि 120 मिनट होगी, जो दिन में तीन बार में आपूर्ति की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई