बोकारो स्टील प्लांट: कर्मचारियों-अधिकारियों ने खाई कसम, मतदान प्रतिशत न हो कम

Bokaro Steel Plant: Voting awareness for employees-officers
बीएसएल कर्मियों सहित सभी मतदाताओं से अपील है कि 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
  • बीएसएल में मतदाता जागरूकता का चला व्यापक अभियान।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 20 नवम्बर को बोकारो में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दिन बीएसएल कर्मियों (BSL Employee) को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल द्वारा विगत दिनों प्लांट में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने भी सभी कर्मियों और उनके परिवार के अन्य मतदाताओं को लोक तंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है, साथ ही बोकारो में इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी का एक नया कीर्तिमान बनाने का आह्वान किया है।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

विगत लगभग एक माह के दौरान बीएसएल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई और वोटिंग करने की अपील की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Crash: सेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, अडानी के शेयर से भारी नुकसान

इसके अलावा जिला प्रशासन के सहयोग से संयंत्र के शॉप्स, सी ई डी, एस आई जी एस, ई सी इस, कॉन्ट्रैक्ट सेल, आर एंड आर, ट्रैफिक, ओजी एंड सीबीआरएस, आरएमएचपी, कोक ओवन,  सिन्टर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-1 एंड 2,  हॉट सर्टिप मिल, सीआरएम, आरजीबीएस, एचआरसीएफ सहित अन्य विभागों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

बीएसएल ने टाउनशिप और प्लांट परिसर में पोस्टर और बैनर के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. प्लांट के विभिन्न प्रवेश द्वार पर लगातार माइकिंग द्वारा कर्मियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट गैस रिसाव पर प्रबंधन का आया बयान,पढ़िए डिटेल

बीएसएल कर्मियों सहित सभी मतदाताओं से पुन: अपील है कि 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड