![Bhilai Steel Plant BSP's spiritual evening at Siyan Sadan Bhilai Steel Plant: BSP's spiritual evening at Siyan Sadan](https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/02/Bhilai-Steel-Plant-BSPs-spiritual-evening-at-Siyan-Sadan-696x583.webp)
- भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर द्वारा सियान सदन में आध्यात्मिक संध्या का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सीएसआर विभाग द्वारा 5 फरवरी 2025 को सरस संगठन के सहयोग से सियान सदन में एक आध्यात्मिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और रामकृष्ण परमहंस, मां सारदा एवं स्वामी विवेकानंद को समर्पित प्रार्थनाओं से हुई। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती झरना कवर, चैताली दत्ता, पॉली सरकार, विनोद पाहाड़े और देवाशीष विश्वास ने मधुर भक्तिगीत प्रस्तुत किए एवं सियान सदन के निवासी श्री बरुई द्वारा तबला वादन से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
संघमित्रा टोकदार ने अपने स्वागत भाषण में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के वरिष्ठ नागरिकों के योगदान पर प्रकाश डाला और उनके अनुभवों व योगदान को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 30 वरिष्ठ नागरिकों और सरस संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने इस आध्यात्मिक संध्या का आनंद लिया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
कार्यक्रम में उप प्रबंधक (सीएसआर) कमल कान्त वर्मा सहित आशुतोष सोनी, छत्रपाल देशलहरा तथा सीएसआर विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक
यह आयोजन सीएसआर विभाग द्वारा सारदा रामकृष्ण संघ के सहयोग से आयोजित किया गया, जो समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और सामूहिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। सियान सदन के वरिष्ठतम सदस्य बिहारी लाल ढींगरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को स्मरणीय बताया। यह आयोजन न केवल भिलाई की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, सम्मान और आध्यात्मिकता को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास था।