
- सुविधाओं को लागू करने में बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा अधिकारी तथा अनधिशासी कर्मचारी वर्ग में भारी भेदभाव का आरोप।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) को मोबाइल और इंटरनेट सुविधा देने की मांग फिर उठ गई है। सेल के बोकारो, राउरकेला, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए वकालत की गई है।
इधर-बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक एचआर को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात के गैर कार्यपालक कर्मियों को मोबाइल, सिम, वाई फाई सुविधा तथा इंटरनेट पैक उपलब्ध कराने माँग किया है।
यूनियन का कहना है कि एक तरफ भारत सरकार सेल बीएसएल को महारत्ना कंपनी की उपाधि से विभुषित करती है तो दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों से एक निजी संस्था द्वारा ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि से भी विभुषित किया जा रहा है।
फिर भी संयंत्र प्रबंधन द्वारा, बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के प्रति भेदभाव किया जा रहा है। बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों के दिल में न तो महारत्ना कंपनी तथा न ही ग्रेट प्लेस टू वर्क कंपनी में कार्य करने का गर्व महसूस हो रहा है।
कर्मचारियों के लिए मोबाईल सेट, सिम कार्ड, कॉंलिंग/इंटरनेट पैक के सुविधा दें
एक तरफ बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकारी वर्ग को (कनीय प्रबंधक से अधिशासी निदेशक स्तर के पदाधिकारीगण) बगैर जरूरत जाने ही सभी को उनके ग्रेड तथा पदानुसार मोबाइल सेट, मोबाइल सिम तथा कॉंलिंग पैक/इंटरनेट पैक, घर में फ्री वाई फाई आदि की सुविधा दी जा रही है, तो दूसरी तरफ संयंत्र के रिकॉर्ड उत्पादन तथा मुनाफे में लगे सभी अनधिशासी कर्मचारियों (S1 से S11 ग्रेड) से उनके निजी मोबाइल का उपयोग कंपनी के उत्पादन, सर्विस सुविधा देने तथा लेने में किया जा रहा है।
सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है तो सुविधा भी दें
दूसरी तरफ बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा दैनिक उपस्थिति, छुट्टी नकदीकरण, छुट्टी अप्लाई, चिकित्सिय परामर्श, नगर सेवा से जुड़े शिकायत, सुझाव आदि सुविधाओं को भी डिजिटलाईज्ड/ऑनलाइन किया जाना स्वागत योग्य प्रयास है।
इसलिए सभी कर्मियों यह सुविधा दी जाए, ताकि ऑनलाइन सेवाओं का लाभ कर्मचारी उठा सकें। उपरोक्त सभी सुविधाओं के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन, 4G/5G मोबाइल सिम तथा कॉंलिंग/इंटरनेट पैक की जरूरत सभी कार्मिकों के लिए जरूरी है।
कर्मचारी के साथ भेदभाव का आरोप
सभी सुविधाओं को लागू करने में बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा अधिकारी तथा अनधिशासी कर्मचारी वर्ग में भारी भेदभाव किया जा रहा है। जहाँ एक तरफ अधिकारी वर्ग की लाखों रुपया वेतन के तौर पर प्रतिमाह दिया जा रहा है, तो अधिकांश कर्मचारी वर्ग का वेतन हजार के आँकड़े में ही सीमित है। जबकि संयंत्र के जमीनी उत्पादन में कर्मचारी वर्ग का शत प्रतिशत अंशदान है।
कर्मचारी डीए, बेसिक तथा भेदभाव भरा पर्क्स तक सीमित
बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि सेल एक ऐसी कंपनी है, जहाँ अधिकारी और कर्मचारी वर्ग के बीच भारी भेदभाव किया जाता है। एक तरफ लाखों वेतन वाले वर्ग को साइड से कई सुविधा निःशुल्क दी जा रही है, तो हजार के दायरे में वेतन वाले वर्ग को सिर्फ डीए, बेसिक तथा भेदभाव भरा पर्क्स तक ही सीमित कर दिया गया है।