SAIL कर्मचारियों को दें स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और नेट पैक, तब होगा महारत्न और ग्रेट प्लेस टू वर्क पर गर्व

Give smart phones, SIM cards and net packs to SAIL employees, then they will be proud of Maharatna and Great Place to Work
अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक एचआर को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात के कर्मचारियों के लिए मांग की है।
  • सुविधाओं को लागू करने में बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा अधिकारी तथा अनधिशासी कर्मचारी वर्ग में भारी भेदभाव का आरोप।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) को मोबाइल और इंटरनेट सुविधा देने की मांग फिर उठ गई है। सेल के बोकारो, राउरकेला, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए वकालत की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

इधर-बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक एचआर को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात के गैर कार्यपालक कर्मियों को मोबाइल, सिम, वाई फाई सुविधा तथा इंटरनेट पैक उपलब्ध कराने माँग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

यूनियन का कहना है कि एक तरफ भारत सरकार सेल बीएसएल को महारत्ना कंपनी की उपाधि से विभुषित करती है तो दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों से एक निजी संस्था द्वारा ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि से भी विभुषित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

फिर भी संयंत्र प्रबंधन द्वारा, बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के प्रति भेदभाव किया जा रहा है। बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों के दिल में न तो महारत्ना कंपनी तथा न ही ग्रेट प्लेस टू वर्क कंपनी में कार्य करने का गर्व महसूस हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS

कर्मचारियों के लिए मोबाईल सेट, सिम कार्ड, कॉंलिंग/इंटरनेट पैक के सुविधा दें

एक तरफ बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकारी वर्ग को (कनीय प्रबंधक से अधिशासी निदेशक स्तर के पदाधिकारीगण) बगैर जरूरत जाने ही सभी को उनके ग्रेड तथा पदानुसार मोबाइल सेट, मोबाइल सिम तथा कॉंलिंग पैक/इंटरनेट पैक, घर में फ्री वाई फाई आदि की सुविधा दी जा रही है, तो दूसरी तरफ संयंत्र के रिकॉर्ड उत्पादन तथा मुनाफे में लगे सभी अनधिशासी कर्मचारियों (S1 से S11 ग्रेड) से उनके निजी मोबाइल का उपयोग कंपनी के उत्पादन, सर्विस सुविधा देने तथा लेने में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है तो सुविधा भी दें

दूसरी तरफ बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा दैनिक उपस्थिति, छुट्टी नकदीकरण, छुट्टी अप्लाई, चिकित्सिय परामर्श, नगर सेवा से जुड़े शिकायत, सुझाव आदि सुविधाओं को भी डिजिटलाईज्ड/ऑनलाइन किया जाना स्वागत योग्य प्रयास है।
इसलिए सभी कर्मियों यह सुविधा दी जाए, ताकि ऑनलाइन सेवाओं का लाभ कर्मचारी उठा सकें। उपरोक्त सभी सुविधाओं के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन, 4G/5G मोबाइल सिम तथा कॉंलिंग/इंटरनेट पैक की जरूरत सभी कार्मिकों के लिए जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

कर्मचारी के साथ भेदभाव का आरोप

सभी सुविधाओं को लागू करने में बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा अधिकारी तथा अनधिशासी कर्मचारी वर्ग में भारी भेदभाव किया जा रहा है। जहाँ एक तरफ अधिकारी वर्ग की लाखों रुपया वेतन के तौर पर प्रतिमाह दिया जा रहा है, तो अधिकांश कर्मचारी वर्ग का वेतन हजार के आँकड़े में ही सीमित है। जबकि संयंत्र के जमीनी उत्पादन में कर्मचारी वर्ग का शत प्रतिशत अंशदान है।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

कर्मचारी डीए, बेसिक तथा भेदभाव भरा पर्क्स तक सीमित

बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि सेल एक ऐसी कंपनी है, जहाँ अधिकारी और कर्मचारी वर्ग के बीच भारी भेदभाव किया जाता है। एक तरफ लाखों वेतन वाले वर्ग को साइड से कई सुविधा निःशुल्क दी जा रही है, तो हजार के दायरे में वेतन वाले वर्ग को सिर्फ डीए, बेसिक तथा भेदभाव भरा पर्क्स तक ही सीमित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा