सूदखोर-BSP कर्मचारी भिड़े, ब्याज न देने पर बेटे को उठाने का आरोप, सूदखोर बोला-धोखाधड़ी केस में जेल जा चुका है कर्मी

Moneylender and BSP employee clash, accused of kidnapping the son for not paying interest, moneylender said- employee has already gone to jail in fraud case
  • पत्नी पायल चांदेकर ने सेक्टर 6 निवासी कमलेश दुबे से 70 हजार रुपए ब्याज पर लिया। हर माह करीब 6100 रुपए ब्याज अदा किया जाता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कर्मचारी की पत्नी ने एसपी से शिकायत की है कि सूदखोर ने 3 महिलाओं को भेजकर उनके बेटे को उठा लिया था। ब्याज का पैसा देकर बेटा ले जाने की बात कही थी। काफी धक्का-मुक्की के बाद महिलाएं वहां से हटीं। इन आरोपों पर पलटवार करते हुए ब्याज पर पैसा देने वाले कमलेश दुबे ने कहा-महिला का पति 420 के केस में जेल होकर अभी लौटा है। सारे आरोप झूठे हैं। मैंने पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) में कार्यरत जूनियर स्टाफ असिस्टेंट संदीप चांदेकर परिवार के साथ रुआबांधा सेक्टर के आवास संख्या 81-ए में रहते हैं। संदीप और उनकी पत्नी पायल चांदेकर ने सेक्टर 6 निवासी कमलेश दुबे से 70 हजार रुपए ब्याज पर लिया। हर माह करीब 6100 रुपए ब्याज अदा किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

संदीप ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पिछले माह का पैसा देने में देरी हुई थी तो सूदखोर ने गाली-गलौज की थी। इस बार लेट होने पर महिलाओं को घर पर भेजकर 4 साल के बेटे प्रियांष को उठा लिया गया था। घर में रखी टीवी को निकाला जा रहा था। काफी हंगामा किया गया। 70 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिया गया था। साथ ही ब्लैंक चेक और ब्लैंक स्टांप पेपर पर साइन कराकर भी सूदखोर ने अपने पास रख लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मान, पहुंचे ईडी एचआर, सीजीएम भी

हंगामा होने के बाद पुलिस अधीक्षक से परिवार ने लिखित शिकायत की है। पायल चांदेकर की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि गाली गलौज, बेटे को उठवा लेने, पति को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी गई है। कमलेश दुबे के अलावा 3 महिला ज्योति पवन सेन, अन्नपूर्ण उर्फ़ अन्नू, योगिता की भी शिकायत की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट

संदीप का आरोप है कि एफआइआर के लिए परिवार थाने पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने रिपोर्ट लिखने के बजाय फोन करके कमलेश को पूरी जानकारी दे रहे थे।

सांसद विजय बघेल-विधायक देवेंद्र यादव के पास पहुंचा परिवार

थाने से वापस लौटने के बाद सांसद विजय बघेल के आवास पर पहुंचने पर पता चला कि वह दिल्ली हैं। यहां से विधायक देवेंद्र यादव के पास पति-पत्नी पहुंचे और पूरा मामला बताया। विधायक ने टीआई को फोन करके न्याय संगत कार्यवाही की बात कही। संदीप ने अपने नाम पर 40 हजार और पत्नी के नाम पर 30 हजार रुपए ब्याज पर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

कमलेश दुबे तो कुछ और ही बता रहे…

बीएसपी कर्मचारी को 70 हजार रुपए ब्याज पर देने वाले कमलेश दुबे ने कुछ और ही बात बताई। उन्होंने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। कहा-मैं खुद रायपुर में था। एक महिला घर के अंदर गई थीं और उनकी दो सहेली घर के बाहर ही थीं। वहां इस तरह का कोई मामला हुआ ही नहीं। संदीप खुद धोखाधड़ी के मामले में 20 दिन की जेल काट चुका है। जमानत पर रिहा है। पुलिस ने मुझे बुलाया था, मैं थाने में आकर अपना बयान दर्ज करा चुका हूं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

धोखाधड़ी के सवाल पर संदीप का जवाब आया कि उसे फर्जी केस में फसाया गया था। जिसने आरोप लगाया था, उसके फोन-पे से पैसा मेरे एकाउंट के बजाय हैदराबाद के किसी व्यक्ति के एकाउंट में गया था। इस बात पर मुझे जमानत मिली। मैंने खुद मुकदमा कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग