SAIL Bonus Update: पुराने नहीं, नए फॉर्मूले पर होगी बात, एनजेसीएस मीटिंग बुलाने पर जोर

SAIL Bonus Update Talks Will Be Held On New Formula Not Old One Emphasis On Calling NJCS Meeting (1)
  • नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस के सदस्य व एचएमएस बोकारो के महासचिव राजेंद्र सिंह का बड़ा दावा।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों को क्या इस बार भी बगैर समझौते का बोनस मिलेगा? इसका जवाब तो एनजेसीएस मीटिंग होने के बाद ही आएगा। फिलहाल, एचएमएस (HMS) ने दावा किया है कि पिछले बोनस फॉर्मूले पर कोई बात नहीं होगी। नए बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) पर ही चर्चा की जाएगी। जल्द से जल्द एनजेसीएस मीटिंग (NJCS Meeting) बुलाने के लिए एचएमएस के महासचिव संजय वढावकर दिल्ली पहुंचने वाले हैं। सेल के उच्च प्रबंधन से बातचीत के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी।

दो साल से लगातार बगैर समझौते के ही सेल (SAIL) प्रबंधन कर्मचारियों के खाते में बोनस राशि डाल रहा है। साल 2023 में 23 हजार रुपए बोनस के रूप में दिया गया था। 2024 में 26 हजार 500 रुपए खाते में भेजा गया। वहीं, ट्रेनी को 21 हजार 200 रुपए दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

बोनस को लेकर दुर्गापुर (Durgapur), इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (Burnpur Steel Plant), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant), भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से आवाज उठनी शुरू हो गई है। सेल डीएसपी (SAIL DSP) में लगातार विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

पिछले साल एनजेसीएस मीटिंग में 52 हजार की मांग थी

बता दें कि पिछले साल सेल एनजेसीएस (NJCS) मीटिंग बेनतीजा खत्म हो गई थी। सेल प्रबंधन की तरफ से 26 हजार रुपए का प्रस्ताव दिया गया था, जबकि यूनियन की तरफ से 52 हजार रुपए की मांग थी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

एचएमएस बोकारो के महासचिव राजेंद्र सिंह बोले

नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) के सदस्य व एचएमएस बोकारो (HMS Bokaro) के महासचिव राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) से बातचीत में कहा-नए बोनस फॉर्मूले पर ही बात होगी। फॉर्मूला क्या होगा, यह सभी यूनियन के लोग बैठकर तय कर लेंगे।

इसके बाद प्रबंधन के सामने मांग रखी जाएगी। कर्मचारियों (Employees) ज्यादा से ज्यादा बोनस मिले, इसी दिशा में बातचीत की जाएगी। मामले को लंबा खींचने के बजाय हल करने की दिशा में कदम बढ़ाने का उद्देश्य है।
11-12 सितंबर को एचएमएस की नेशनल वर्किंग कमेटी की मीटिंग

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

राजेंद्र सिंह के मुताबिक फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी संजय वढावकर दिल्ली जाने वाले हैं। वह खुद मुंबई में 24 अगस्त को फेडरेशन की मीटिंग में शामिल होंगे। इसके बाद 11-12 सितंबर को एचएमएस की नेशनल वर्किंग कमेटी की मीटिंग दिल्ली में होनी है। इसलिए बोनस (Bonus) के मुद्दे को लेकर दिल्ली में वार्ता करने के लिए पूरा समय देंगे।