- मेडिकल से नयी चुनी गई जोनल समिति। सीटू का मेडिकल जोन सम्मेलन संपन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बीएसपी के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में सीटू ने संगठन को नए हाथों में सौंप दिया है। पुराने पदाधिकारियों का साथ मिला और संगठन का धार।
हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई सीटू का विभिन्न स्तरीय सम्मेलन चल रहे हैं। इसी के तहत 13 सितंबर को मेडिकल जोन का जोनल सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के सुचारू रूप से संचालन हेतु संतोष कुमार पुष्टि एवं कौसर खान को लेकर दो सदस्यों वाली अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया।
पिछले 3 सालों में अस्पताल में कार्य करते हुए दिवंगत हुए साथियों एवं अस्पताल कर्मियों के दिवंगत हुए परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, सहायक महासचिव टी जोगाराव एवं उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी उपस्थित थे।
जोनल सचिव ने रखा 3 वर्षों के गतिविधियों की रिपोर्ट
मेडिकल जोन के जोनल सचिव संतोष कुमार ने पिछले तीन वर्षों में अस्पताल में किए गए गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के लिए अस्पताल के कामगार महिला साथियों के लिए झूला घर, पिजन लॉकर, गाड़ियों की सुरक्षा के लिए वाहन स्टैंड, पदनाम के मुद्दे, पदोन्नति के सवाल पर प्रबंधन को पत्र देने के साथ कई दौर की बैठकें की गई।
कई मुद्दों पर समाधान निकाला गया। अभी भी बहुत से ऐसे मुद्दे एवं समस्याएं हैं जिनका समाधान किया जाना आवश्यक है। महिला दिवस पर सीटू की तरफ से अस्पताल में कार्यरत महिला कामगार साथियों के लिए विशेष आयोजन किया जाता है।
कई प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
सचिव द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए उपस्थित सदस्यों ने कई प्रमुख सवाल उठाए एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान साथियों ने कहा कि अस्पताल का प्रबंधन अस्पताल कर्मियों के कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कतराता रहा है। तरह-तरह के बहाने करके सीटू की टीम के साथ बैठक को टालना प्रबंधन की प्राथमिकता रही है जो अस्पताल के सफल संचालन के लिए ठीक नहीं है।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि सदस्यों ने कहा कि अस्पताल महिला कामगार बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था नहीं है, आयुष्मान कार्ड से इलाज प्रारंभ हुआ है उसके एवज में मेडिकल स्टाफ को विशेष इंसेंटिव दिया जाना चाहिए, अस्पताल कर्मी हजार्ड्स में काम करते हैं जिसके लिए रिस्क अलाउंस मिलना चाहिए इसके अलावा 39 महीने का एरियर, मिलने वाली छुट्टियां आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।
21 सदस्य जोनल समिति चुना गया
सम्मेलन में दिशा निर्देश के अनुसार जोनल सचिव संतोष कुमार द्वारा 21 सदस्यों की जोनल समिति का प्रस्ताव पेश किया गया। अजय कुमार आर्य ने प्रस्ताव का समर्थन किया, जिस पर अध्यक्ष मंडल ने उपस्थित साथियों का राय पूछा। इस पर साथियों ने हाथ उठाकर सभी 21 सदस्यों वाली जोनल समिति को सर्वसम्मति से चुन लिया।
जोनल समिति में अजय देवगन, तुंबा नाथन, राकेश छाबड़ा, रमाशंकर, विमलेश कुमार, मुकेश वर्मा, चेतन सतवाने, अर्चना लाल, मनोज कुमार साह, केदारनाथ नाग, अजय कुमार आर्य, प्रकाश बोरकुटे, जितेन कुमार, अमित प्रकाश, सुनीता साहू, गुलशन साहू, तरुण कांति पाल, मीनाक्षी चरण, दीनदयाल योगी, प्रमोद, रश्मि एवं स्थाई आमंत्रित सदस्य कौसर खान, संतोष कुमार, संतोष प्रुष्टि शामिल है।
अजय कुमार आर्य बने संयोजक एवं मनोज कुमार साह बने उपसंयोजक
सम्मेलन के अगले चरण में संतोष कुमार ने जोन सचिव के लिए अजय कुमार आर्य एवं उपसंयोजक के लिए मनोज कुमार शाह का नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का तरुण कांति पाल ने समर्थन किया। अध्यक्ष मंडल ने अन्य प्रस्ताव के बारे में सम्मेलन में उपस्थित साथियों से राय मांगी। इस पर किसी साथी ने अन्य कोई प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया एवं सर्वसम्मति से अजय कुमार आर्य को संयोजक एवं मनोज कुमार शाह को उप संयोजक चुन लिया।
10 सदस्य भाग लेंगे 19वें त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन में
दिशा निर्देश के अनुसार सदस्यता के आधार पर मेडिकल जोन से आगामी 19वें त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन में जोन के कार्यकारिणी सदस्यों को छोड़कर 10 सदस्यों को भागीदारी करना है, जिसका प्रस्ताव संतोष कुमार पुष्टि में पेश किया एवं मीनाक्षी चरण ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
इस प्रस्ताव के अलावा कोई अन्य प्रस्ताव नहीं आने पर अध्यक्ष मंडल ने प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर उपस्थित साथियों की राय पूछी, उपस्थित साथियों ने पेश किए गए प्रस्ताव का समर्थन करते हुए साथियों को आगामी सामान्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया। जिनके नाम मनोज कुमार शाह, राकेश छाबडा, तुंबा नाथन, अमित प्रकाश, केदारनाथ नाग, जितेन कुमार, गुलशन साहू, दीनदयाल योगी, रश्मि एवं प्रकाश बोरकुटे है।
कार्यकारिणी समिति के लिए नामित होने वाले 9 साथियों का किया गया चुनाव
सम्मेलन के अंतिम चरण में जोन संयोजक एवं उपसंयोजक सहित आगामी त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन में कार्यकारिणी समिति के लिए 9 सदस्यों का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें प्रत्येक सदस्य पर चर्चा करने के पश्चात सर्वसम्मति से 9 सदस्यों को चुन लिया गया। इनके नाम सामान्य सम्मेलन में कार्यकारिणी समिति में चुने जाने हेतु जोन की ओर से नामित किया जाएगा। सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष मंडल की सदस्य कौसर खान ने सभी का धन्यवाद किया।