- अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की विजय बघेल ने अपने कार्यकाल में भिलाई के कर्मियों के समस्या के निवारण के लिए लगातार प्रयास किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल दौरा और बैठकों को समेटने के बाद घर लौट आए हैं। विजय बघेल के सेक्टर-5 स्थित घर पहुंचते ही मिलने वालों का तांता लगा। भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करने और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मचारी कृष्ण कुमार पाटिल डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर से विभूषित
पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद विजय बघेल का स्वागत करने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जबरदस्त स्वागत किया। सांसद निवास के बाहर पटाखे फोड़े गए और मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई।
अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की विजय बघेल ने अपने कार्यकाल में भिलाई के कर्मियों के समस्या के निवारण के लिए लगातार प्रयास किया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के पाटन विधान सभा के नियमित और ठेका श्रमिक 30 प्रतिशत कार्यरत है, जो सांसद द्वारा उनके हित में किए कार्यों का समर्थन कर सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा सीट से जीतने में पूर्ण सहयोग देंगे और सांसद की सज्जनता सरलता और मिलन सार का व्यवहार ने हमेशा जन मानस के भावना को छुआ है।
सांसद विजय बघेल ने भी बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से आने वाले चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा। और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सरकार को लाने के लिए सबको मिल कर प्रयास करना है और छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार मुक्त सबका साथ-सबका विकास की नीति से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्यापित करना है।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव, खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव दिलेश्वर राव, अमित बर्मन, मनोज डडसेना, विमल पांडे, सुरेश सिंह, कन्हैया लाल अहीर, चंद्र शेखर जनबंधु, संदीप सिंह, कृष्णा मूर्ति, राजकुमार सिंह, नितीन कश्यप, अमितेश पुरोहित, रवि सिंह, रणधीर सिंह, लोकेंद्र जयसवाल, धनंजय गिरी, युवराज डहरिया, आलोक सिंह, जसविंदर सिंह, रविंद्र बैरा, अशोक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।