भिलाई इस्पात संयंत्र: गैर संकार्य विभाग के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant: Employees received Karma Shiromani Award
  • मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर द्वारा सम्मानित किया गया।    

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के गैर संकार्य विभाग में 13 नवम्बर 2024 को शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती

Vansh Bahadur

इस्पात भवन में आयोजित समारोह में जून 2024, जुलाई 2024 एवं अगस्त 2024 के लिए गैर संकार्य विभाग के कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कड़ी में नगर सेवाएं विभाग के रविन्द्रनाथ, इंजीनियरिंग एसोसिएट, संजय कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग एसोसिएट, नागराजू, अनुभाग अधिकारी एवं रामकान्त यादव को अवॉर्ड दिया गया।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

इसी तरह सेक्शन एसोसिएट, सीएसआर विभाग के आशुतोष कुमार सोनी, आफिस एसोसिएट, औद्योगिक संबंध से साजिद हुसैन खान, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी तथा मानव संसाधन से सारिका सोनी, एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट को मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर द्वारा सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत

पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी/पति के लिए प्रशंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-सम्पदा) केके यादव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं चिकित्सा) आर रंजनी, उप महाप्रबंधक (एचआर-मिल्स, एम एण्ड एस) राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-सिविल) सरोज कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एनके मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-सेवाएं) जया रॉय, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान) नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-नगर सेवाएं) जीएम व्ही पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एमवीवी प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े, कनिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं-प्रवर्तन) देवानन्द चौहान एवं कनिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं-पीएचडी) मुकुन्द दास मानिकपुरी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel plant Management) द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग