भिलाई स्टील प्लांट: BSP Product के Cost और Cost Control पर महामंथन

Bhilai Steel Plant: Great brainstorming on cost and cost control of BSP product
पीपीसी विभाग में संचार मंच का सफल आयोजन। बीएसपी उत्पाद की लागत एवं लागत नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
  • प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अनिल कुमार नायर, द्वितीय पुरस्कार अब्राहम कुरियन एवं तृतीय पुरस्कार शिव शंकर यादव ने प्राप्त किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उत्पादन आयोजन एवं नियंत्रण विभाग (Production Planning and Control Department) (पी.पी.सी.विभाग) द्वारा संयंत्र भवन में मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन आयोजन एवं नियंत्रण) तुषार कांत की अध्यक्षता में संचार मंच का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

यह कार्यक्रम मुख्यतःसंयंत्र के उत्पाद की लागत एवं लागत नियंत्रण की जानकारी, गत माह के उत्पादन निष्पादन एवं हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन योजना, कार्यालयीन कामों में हिंदी के उपयोग को सतत बढाने जैसे विषयों पर केंद्रित था।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

इस संचार मंच में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के लागत प्रबंधन विभाग की महाप्रबंधक से नीना राठौर अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थी। उन्होंने “बी.एस.पी. उत्पाद की लागत एवं लागत नियंत्रण” पर कार्मिकों को विस्तृत जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

गत प्रबंधन की अवधारणा, उद्देश्य, एवं लाभ के विषय पर चर्चा की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकांश उद्यम अपने लाभ, उत्पाद के लागत में कमी करके बढ़ा सकते है। लागत प्रबंधन में दैनिक कामकाज में नियमित रूप से उपयोग किये जाने वाले शब्दावली जैसे ग्रॉस मार्जिन, ईबिट्टा (EBITDA), नेट प्रॉफिट, एसेट का मूल्यह्रास, कन्वर्जन कॉस्ट, फिक्स एवं वेरियेबल कॉस्ट इत्यादि की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल

मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन आयोजन एवं नियंत्रण) तुषार कांत अपने सारगर्भित संबोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र के मौजुदा स्थितियों एवं चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी कंपनी का ईबिट्टा (EBITDA), उस कंपनी के मुनाफे की क्षमता को प्रदर्शित करता है, हम इससे उस कंपनी के स्तर का मूल्यांकन कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी @67: National Mineral Development Corporation का 67वां स्थापना दिवस, ये रहा खास

उन्होंने लागत प्रबंधन विभाग द्वारा बताये गये महत्वपूर्ण जानकारी के लिये आभार व्यक्त किया एवं इसे विभाग के सभी कार्मिकों के लिये लाभकारी बताया। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को अपने कार्यालयीन कामों में हिंदी के उपयोग को बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान

केएस संतोष एवं मोहम्मद नईम ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण जानकारी, गत माह में संयंत्र के मुख्य उत्पादन इकाइयों के उत्पादन निष्पादन एवं हाईलाइट्स तथा वर्तमान माह नवम्बर-2024 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ – गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

गत माह के संचार मंच में आयोजित प्रतियोगिता “वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी” के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अनिल कुमार नायर, द्वितीय पुरस्कार अब्राहम कुरियन एवं तृतीय पुरस्कार शिव शंकर यादव ने प्राप्त किया।
तत्पश्चात मोहम्मद नईम एवं शंकर लाल देवांगन द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हिंदी प्रतियोगिता “मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ बनाओ” का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के महाप्रबंधक जीवी राव, जेआर. मोहंती, वीएम. कृष्णा एवं संजय दवे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (पी.पी.सी.) तुकाराम साहू ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड