Suchnaji

Bhilai Township को संवार रहा Bhilai Steel Plant, जयंती स्टेडियम के सामने Flight of Steel Artwork, पढ़िए डिटेल

Bhilai Township को संवार रहा Bhilai Steel Plant, जयंती स्टेडियम के सामने Flight of Steel Artwork, पढ़िए डिटेल
  • इस्पात नगरी के सौंदर्यीकरण हेतु प्रमुख स्थलों का कायाकल्प।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), इस्पात नगरी के सौंदर्य के लिए इन दिनों कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन परियोजनाओं के तहत सड़कों की मरम्मत, चौकों का जीर्णोद्धार के साथ-साथ विभिन्न पार्को के उन्नयन का भी कार्य किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

दुर्ग कलेक्टर (Durg Collector) की अध्यक्षता में गठित जिला यातायात सुरक्षा समिति के सुझाव पर, नगर सेवाएं विभाग द्वारा फॉरेस्ट एवेन्यू स्थित उतई चौक में रोटरी का निर्माण किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में इस चौक के निर्माण का कार्य चल रहा है,जहां इसके मध्य में 10 मीटर व्यास की एक रोटरी एवं तीन ट्रैफिक आइलैंड निर्मित किये जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : उत्पादन लक्ष्य हासिल करने SAIL RSP की नई पहल ‘BAAHAM-Working Together, बॉटम लाइन पर फोकस

इससे इस व्यस्ततम सड़क पर यातायात सुगम हो पाएगा एवं दुर्घटना की आशंकाएं भी कम हो जाएंगी। लंबे समय से इस चौक के निर्माण की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इसे किया जा रहा है।

इसी क्रम में इस्पात नगरी के मुख्य चिकित्सालय के समक्ष पं. रविशंकर शुक्ल चौक, सेक्टर-8 चौक, मरोदा चौक, रेल चौक, सीईजेड चौक और 25 मिलियन टन सेक्टर-4 चौक के मरम्मत, अनुरक्षण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें सेक्टर-9 पं. रविशंकर शुक्ल चौक और सेक्टर-8 के चौक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सेक्टर-8 में रोटरी क्लब जैसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर सेल रोटरी चौक का निर्माण किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Stel Plant के स्कूलों ने CBSE 2023-24 रिजल्ट में मचाया धूम, पढ़िए डिटेल

सड़क दुर्घटना की आशंकाओं और पूर्व के अनुभवों के आधार पर और जिला पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रमुख चौक की घेरे को कम किया गया है और घेरे में लगे हुए लोहे की जाली को निकाल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी ले आए एक और अवॉर्ड, उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में परचम लहराया

फ्लाइट ऑफ स्टील कलाकृति की पुर्नस्थापना

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)  द्वारा एफएसएनएल ऑफिस के समीप इक्विपमेंट चौक पर पूर्व में स्थापित फ्लाइट ऑफ स्टील कलाकृति, फ्लाईओवर के निर्माण क्षेत्र में आने के कारण इसका स्थान परिवर्तन कर आकर्षक रंग-रोगन के साथ भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के हृदय स्थल जयंती स्टेडियम के समीप इसका पुर्नस्थापना किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant को मिला AI इनोवेशन के लिए Productivity Excellence Award 2024

इस कलाकृति की पुर्नस्थापना का कार्य नगर सेवाएं विभाग द्वारा पद्मविभूषण से सम्मानित जतीनदास के निर्देशन में सम्पन्न किया जा रहा है। इस कलाकृति की स्थापना के साथ-साथ कलाकृति के चारों ओर लगभग 60 मीटर वर्गाकार क्षेत्र में चेनलिंक फेन्सिंग की गयी है एवं फेन्सिंग के अंदर चारों तरफ आकर्षक पौधे रोपण तथा उससे लगे हुए स्थान पर लोगों के विचरण हेतु पेवर ब्लॉक एवं फूलों की क्यारी सजाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 1995: हायर पेंशन कैलकुलेशन पर बड़ी खबर, प्रो-रेटा और 60 माह के औसत पर बोला EPFO

मुख्य कलाकृति के ठीक नीचे ग्रेनाइट टाइल्स का आधार एवं उसने लगे हुए स्थान पर घनाकार क्षेत्र को पेवर ब्लाक से आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। बाकी के बचे स्थान पर ग्रीन टाइल्स लगाये जाने की योजना है।

सड़कों की मरम्मत

शहर के सौंदर्यीकरण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर डैमेज हो चुकी सड़कों की मरम्मत और रिकारपेटिंग का कार्य वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। इसके तहत इस्पात नगरी की सभी मुख्य सड़कों में रिकारपेटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र के मेन गेट से इक्विपमेंट चौक से लेकर पं. रविशंकर शुक्ल मार्ग (सेंट्रल एवेन्यु) का कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक

ग्रीष्म ऋतु में डामरीकरण किये जाने से सड़के अच्छे से व्यवस्थित हो जाती है। इस कार्य की सम्पन्नता से सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम के समीप का स्थान सुन्दर एवं आर्कषक हो जायेगा।

उद्यानों का कालाकल्प

सेक्टर-8 में स्थित सुनीति उद्यान सुबह की सैर और पारिवारिक पिकनिक के लिए भिलाईवासियों की पसंदीदा जगह है। यहां दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। धीरे-धीरे उद्यान में बने फुटपाथ और फूलों की क्यारियाँ टूटने लगीं थी, जिन्हें मरम्मत कर दुरूस्त किया गया।

इनकी सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर सेवाएं विभाग द्वारा आवश्यक रंग-रोगन किया गया। इसके मुख्य द्वार पर की गई विशेष पेंटिंग ने इसके स्वरूप को अनोखा बना दिया है। इस कायाकल्प के फलस्वरूप उद्यान में आने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक

बस स्टाप का रंग-रोगन

संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department of the Plant) ने हाल ही में चुनाव के पूर्व इस्पात नगरी की सेंट्रल एवेन्यु स्थित सभी बस स्टॉपों का रंग-रोगन और मरम्मत का कार्य किया है। साथ ही इन बस स्टॉपों की नियमित रूप से साफ-सफाई किये जाने की भी व्यवस्था की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: CISF को मिली 6 बोलेरो और 5 बुलेट, सिक्योरिटी अब और टाइट

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) अपनी टाउनशिप को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयास करता रहता है। सभी प्रमुख सड़कों और बाजारों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाती है और डोर-टू-डोर कचरा (गारबेज) का संग्रहण किया जाता है। संग्रहित कचरे की एसएलआरएम सेंटर में छटाई और कचरे से खाद निर्माण किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Authority of India Limited  में WoW नीति लांच, कार्मिक कहीं से भी कर सकते हैं काम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117