- वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय द्वारा प्रश्न-मंजूषा एवं चित्र-कविता प्रतियोगिता आयोजित।
- डीआसी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उपस्थित प्रतिभागियों को भावी आयोजनो के लिए शुभकामनाएं दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। निदेशक, वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय भिलाई द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में ‘हिंदी प्रश्न मंजूषा 2024’ का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष श्री अनिर्बान दासगुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पण्डा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में वाणिज्य लेखा परीक्षा कार्यालय भिलाई द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। मनोरंजक प्रतियोगिताओं से लोगों का हिंदी के प्रति प्रेम बढ़ता है तथा हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उपस्थित प्रतिभागियों को भावी आयोजनो के लिए शुभकामनाएं दी।
वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय, भिलाई के निदेशक एमएस डहरिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पित है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना तथा हिंदी के प्रति लोगों में अनुराग बढ़ाना है।
उक्त आयोजन में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ के सदस्य संस्थाओं से कुल 52 टीमों ने भाग लिया। ‘हिंदी प्रश्न मंजूषा 2024’ का संचालन वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी श्री सुधीर हरणे ने किया।
पढ़िए चित्र कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं के नाम
प्रथम-अमित कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (राजहरा खदान),, द्वितीय-नवीन कुमार यादव, ओसीटी-एमआरडी, तृतीय-सतीश धीवर, स्नातक शिक्षक (हिंदी), केन्द्रीय विद्यालय, दुर्ग। प्रोत्साहन पुरस्कार-अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), एवं सीमा कुमारी-ओसीटी, बार एण्ड रॉड मिल रहीं।
‘हिंदीप्रश्न मंजूषा-2024’ के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम टीम नरगिस-रंजन गोस्वामी एवं उमेश साहू (भिलाई इस्पात संयंत्र), द्वितीय टीम अमृता-आनंद तिवारी एवं संजीव सिंह (स्टील मेल्टिंग शॉप-भिलाई इस्पात संयंत्र), तृतीय- टीम इंदिरा घनश्याम कुमार एवं अक्षय कुमार (सी.पी.डब्ल्यू.डी, रायपुर) एवं प्रोत्साहन- टीम सुभद्रा, संजीव कुमार एवं भूषण यशवंते (भारतीय खाद्य निगम)।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा
आयोजन को मूर्त रूप देने में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी मनमोहन प्रधान, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी मलय कुमार राणा एवं संचालन में हिंदी अधिकारी श्री सुंदर लाल साव की सक्रिय भूमिका रही। प्रश्न मंजूषा के थर्ड राउंड का संचालन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन- राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लेखा परीक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। आयोजन में वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय, भिलाई के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।