भिलाई इस्पात संयंत्र: अधिकारी और कर्मचारियों को मौका, अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष व महिला दिखाएंगे दम

Bhilai Steel Plant: Opportunity for officers and employees, men and women will show their strength in inter-departmental athletics competition
एक प्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में भाग ले सकता है। प्रत्येक इवेंट के लिए कम से कम 4 प्रतिभागी का होना अनिवार्य है। अन्यथा इवेंट निरस्त होगा।
  • महिला वर्ग में 100 मी., 200 मी. पैदल चाल, लंबी कूद, जेवलीन थ्रो (600 ग्राम) तथा शॉटपुट (4 कि. ग्रा.) का आयोजन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा “अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला)-2024” का आयोजन 27 दिसम्बर 2024 को प्रातः 7:30 बजे से संध्या 6:00 बजे तक सेल एथलेटिक्स अकादमी ग्राउंड, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के सभी नियमित एवं प्रशिक्षणार्थी कर्मचारीगण भाग ले सकते हैं। पुरूष वर्ग में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 2000 मी. पैदल चाल, लंबी कूद, जेवलीन थ्रो तथा शॉटपुट का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

महिला वर्ग में 100 मी., 200 मी. पैदल चाल, लंबी कूद, जेवलीन थ्रो (600 ग्राम) तथा शॉटपुट (4 कि. ग्रा.) का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

एक प्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में भाग ले सकता है। प्रत्येक इवेंट के लिए कम से कम 04 प्रतिभागी का होना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित इवेंट स्वमेव निरस्त माना जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम