Suchnaji

Big News: लोकसभा चुनाव से पहले Chhattisgarh के 12 नेताओं को Z+ की सिक्योरिटी, सबसे ज्यादा बस्तर के 9 लीडर्स, जानें बड़ी वजह

Big News: लोकसभा चुनाव से पहले Chhattisgarh के 12 नेताओं को Z+ की सिक्योरिटी, सबसे ज्यादा बस्तर के 9 लीडर्स, जानें बड़ी वजह
  • धुर नक्सल प्रभावित बस्तर के जनप्रतिनिधियों से लेकर छोटे-बड़े नेताओं को मिली है तगड़ी सुरक्षा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। केन्द्र द्वारा देश की बड़ी हस्तियों को सुरक्षा प्रदान की जाती है। तमाम राज्यों द्वारा भी प्रदेश की विभूतियों को सुरक्षा दी जाती है। हस्तियों की ख्याति और अन्य सुरक्षात्मक दृष्टि से सिक्योरिटी भी कई अलग-अलग कैटेगिरी में दी जाती है। इसका समय-समय पर आंकलन भी किया जाता है। देश में जेड-प्लस (Z+) सिक्योरिटी को सबसे बड़ी और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था माना जाता है। यह देश के चुनिंदा लोगों ही प्रदान की जाती है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: देशभर के पेंशनभोगियों ने घेर लिया ईपीएफओ कार्यालय, चुनाव बहिष्कार की धमकी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां सिर्फ 12 लोगों को ही Z+ की सुरक्षा दी जा रही है। इसमें प्रोटोकॉल के कहत प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय, राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश टीपी.शर्मा को प्रोटोकॉल के तहत जेड-प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है। जबकि जेड-प्लस की सुरक्षा घेरा में रहने वाले नौ अन्य लोग बस्तर के रहने वाले है। जिनमें अधिकांश लोग ऐसे है जिन्हें केवल नक्सल क्षेत्र के रहवासी होने के कारण भारी-भरकम जेड-प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  बाप रे बाप! महिला दिवस पर महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी पर महिलाएं क्या-क्या बोल गईं

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बस्तर में दी सुरक्षा

छत्तीसगढ़ में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों, सांसद सहित कुल दो सौ 32 लोगों को सिक्योरिटी मिली हुई हैं। इसमें सर्वाधिक उच्च स्तरीय नक्सल प्रभावित बस्तर के जनप्रतनिधियों को सुरक्षा दी गई हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और जस्टिस सहित टोटल बारह लोगों को जेड-प्लस की सिक्योरिटी में रखा जाता है, जिनमें बस्तर के नौ जनप्रतिनिधि शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: छत्तीसगढ़ की बची पांच सीट के लिए इन नामों पर बनी सहमति, देखें List

जेड कैटेगिरी सिक्योरिटी में छत्तीसगढ़ के 38 लोगों को सुरक्षा मिली हुई है। इसमें बस्तर से 26 विधायक, पूर्व सांसद (Ex MP), पूर्व विधायक (Ex MLA) और नेताओं व उनके परिजनों को सिक्योरिटी प्रदान की गई हैं। नारायणपुर जिले रहने वाले पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को भी सिक्योरिटी मुहैया कराई गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: हाईकमान की इच्छा के बाद भी चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेस नेता, मोदी मैजिक का असर या अन्य वजह, जानें

बस्तर में इन्हें मिली है सिक्योरिटी

जेड-प्लस कैटेगिरी : प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (CG PCC) दीपक बैज, पूर्व मंत्री और सुकमा के विधायक कवासी लखमा, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व एमएलए चंदन कश्यप, पूर्व विधायक देवती कर्मा, छविंद्र कर्मा, आशीष कर्मा और दिव्यराज कर्मा को जेड-प्लस की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: हाईकमान की इच्छा के बाद भी चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेस नेता, मोदी मैजिक का असर या अन्य वजह, जानें

जेड कैटेगिरी सिक्योरिटी

BJP प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण सिंहदेव, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, आशाराम नेताम, विधायक नीलकंठ केटाम, विनायक गोयल, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, सावित्री मंडावी, चैतराम अटामी, मोहन मंडावी, पूर्व विधायक अनूप नाग, संतोष बाफना, राजमन बेंजाम, संतराम नेताम, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, ओजस्वी मंडावी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर राजपरिवार के कमलचन्द्र भंजदेव, अवधेश सिंह गौतम, सत्यनारायण कर्मा, कवासी लखमा के पुत्र कवासी हरीश, कवासी बोंगे के साथ ही व सुकमा और बीजापुर जिले के कलेक्टरों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को भी सिक्योरिटी प्रदान की गई है

ये खबर भी पढ़ें :Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

वाई-प्लस कैटेगिरी

पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, कांग्रेसी नेता बलराम मौर्य, राजकुमार तामो, सत्तार अली, मुन्नाराम मरकाम और जमुना सकनी को वाय प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

वाई कैटेगिरी

भोजराज नाग, बैदूराम कश्यप, रेखचन्द जैन, शिशुपाल सोरी, लच्छूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप, हेमचंद मांझी, अजय सिंह, नंदलाल मुड़ामी को वाय कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई हैं। इसके अलावा कुछ नेताओं को एक्स कैटेगिरी की सिक्योरिटी प्रदान की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें :ये खबर भी पढ़ें :बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, टेबल के नीचे से लेनदेन पर दहाड़े राजेंद्र सिंह, देखिए वीडियो