बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान: 23 SAIL ISP कर्मियों ने खून किया दान

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमेटी (Burnpur Midtown Club Committee) द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। जहां कुल 23 क्लब सदस्यों ने स्वेच्छा से अपना रक्त जरूरतमंदों के लिया दान किया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

क्लब महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि क्लब के सदस्य निरंतर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करते है। हमारे क्लब के निर्माण काल (2020) से अभी तक कर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 234 यूनिट रक्त बर्नपुर हॉस्पिटल  के ब्लड बैंक को दान कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Chapter of Cost Accountants: बजट, ऑडिट असेसमेंट, अप्रत्यक्ष करों में कारण बताओ नोटिस, इंडस्ट्री और AI पर महामंथन

इस बार हमारे क्लब कमेटी के सांस्कृतिक सचिव मानस नायक के सुपुत्री के जन्मदिवस के अवसर पर समाजिक कार्य किया है। पूर्व में आयोजित अंतर सदस्य कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: कर्मचारियों-ठेका मजदूरों के बीच पहुंचे CGM-GM संग कई अफसर, हड़ताल की आई बात

कार्यक्रम में सेल आईएसपी के ईडी (पीए) उमेंद्र पाल सिंह, महाप्रबंधक पीएंडए सब्यसाची दत्ता, क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, संजीत बनर्जी, विजय सिंह,अजॉय रॉय, नीरज दास क्लब  के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, राजेंद्र सिंह, मानस नायक,मोहम्मद शबाजन, समेत सैकड़ों की संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP के GM डॉ. एआर सोनटके अब होंगे नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के कार्यपालक निदेशक व प्रोफेसर