BAKS Bhilai की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे पॉकेट पर चर्चा

BAKS Bhilai general meeting on 23rd February discussion on employees union elections pay pockets
इंजीनियर्स भवन में आयोजित आमसभा में संवाद परिचर्चा का आयोजन किया जाएगाै, ताकि कर्मियों की राय, मुद्दों को लेकर आगे रणनीति बन सके।
  • BAKS बोली-आक्रोश-आवाज को दिखाने के लिए यूनियन की आमसभा। यह सिर्फ आमसभा नहीं है, बल्कि अटके मुद्दों को हल कराने प्रतिशोध सभा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSP Non-Administrative Employees Union) की आमसभा 23 फरवरी को आयोजित हो रही है। आमसभा में यूनियन की साल भर की गतिविधियों को सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा। साथ में यूनियन के आय-व्यय के लेखा-जोखा को भी जारी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दुर्ग, बालोद, बिलासपुर और कांकेर में बीएसपी कार्मिक डालने जाएंगे वोट, कंपनी दे रही छुट्टी, सीजी सरकार का भी फरमान

यूनियन का कहना है कि वर्तमान में सेल प्रबंधन (SAIL Management) के तानाशाही रवैये, पुराने यूनियनों के वर्षो से मठाधीश नेताओं के क्रियाकलापो से बीएसपी कर्मचारी काफी निराश है। साथ ही बीएकेएस द्वारा लगातार मुद्दों को लिखित रूप से उठाने, सरकार, मंत्रालय के संज्ञान में लाने तथा अंत में न्यायालय की शरण में जाने पर सभी कर्मचारी बीएकेएस को आशाभरी नजरों से देख रहे है। उसी कड़ी में कर्मचारियों के साथ, आमसभा के माध्यम से यूनियन ने संवाद परिचर्चा का आयोजन किया है, ताकि कर्मियों के राय, मुद्दों पर सार्थक चर्चा किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: 138 ठेका मजदूर के बच्चों को प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान, मिला 10 हजार तक

आमसभा में संवाद के विषय

1 . भिलाई इस्पात संयंत्र में रिकॉगनाईज्ड यूनियन का चुनाव।
2 . अधिकारियों तथा अन्य महारत्न कंपनियों के तर्ज पर वेज रीविजन को प्रभावी करना तथा फिटमेंट और पर्क्स का एरियर।
3 . औद्योगिक शांति हेतु, पीएसयू कर्मियों के लिए पे रीविजन कमेटी (PRC) का गठन।
4 . एनजेसीएस में सिर्फ निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्थान।

5 . सुपरवाइजरी कैडर, ग्रेड वाईज पदनाम के साथ महारत्ना स्टेटस का लाभ।
6 . इंसेंटीव रिवार्ड फॉर्मूला/राशि में संशोधन।
7 . कमेटी/काउंसिल की स्थापना तथा लगातार मीटिंग के माध्यम से स्थानीय सुविधाओं जैसे आवास आवंटन/अनुरक्षण, साफ सफाई, विद्दुत, अस्पताल की सुविधाओं में सुधार , शिकायत निवारण कमेटी के माध्यम से प्रबंधन की एकतरफा कारवाई पर रोक।
8 . पदोन्नति, स्टैगेशन इंक्रीमेंट, हाउस पर्क्युजीट की सुविधा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल 2 का एचआर कॉइल्स प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड

अटके मुद्दों को हल कराने के लिए प्रतिशोध सभा है

बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-बीएसपी कर्मियों की एकता, आक्रोश तथा आवाज को दिखाने के लिए यूनियन ने आमसभा का आयोजन किया है। यह सिर्फ आमसभा नहीं है बल्कि हमारे अटके मुद्दों को हल कराने के लिए प्रतिशोध सभा है। बेईमान नेताओं और निरंकुश मैनेजमेंट को संदेश देने के लिए ही आमसभा का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी

मांगों को पूरा कराना बीएकेएस का अंतिम लक्ष्य है

कोषाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा ने कहा-कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराना बीएकेएस का अंतिम लक्ष्य है। हमारी यूनियन मैनेजमेंट से लेकर, इस्पात मंत्रालय, पार्लियामेंट्री कमेटी से लेकर न्यायालय तक के सामने कर्मचारियों के मुद्दो को उठाने में पीछे नहीं है। कर्मचारियों के खुले समर्थन के बल पर हम इस लड़ाई को और आगे ले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 1177 गिरफ्तार, 985 का आत्मसमर्पण