BSP NEWS: ब्लास्ट फर्नेस के विभागीय सुरक्षा कैलेंडर को रिटायरमेंट से पहले जारी कर गए अंजनी कुमार

BSP NEWS: Anjani Kumar released the departmental safety calendar of blast furnace before retirement
ब्लास्ट फर्नेस के सुरक्षा टीम के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। विशेष रूप से उनके सक्रिय और विशिष्ट प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।
  • विभागीय सुरक्षा कैलेंडर 30 जनवरी 2025 को कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने जारी किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में जनवरी माह को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। सुरक्षा माह के अंतर्गत ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने 8 जनवरी से 14 जनवरी, 2025 तक सुरक्षा सप्ताह मनाया। इस सप्ताह के तहत आयोजित सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में 750 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

ब्लास्ट फर्नेस विभाग की सुरक्षा टीम द्वारा संयंत्र के अधिकारियों, कर्मियों और ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई आकर्षक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल

विभागीय सुरक्षा कैलेंडर 30 जनवरी, 2025 को कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में ब्लास्ट फर्नेस के सुरक्षा टीम के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। विशेष रूप से उनके सक्रिय और विशिष्ट प्रयासों के लिए उनकी सराहना करते हुए निरंतर सुरक्षा उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) राजन आनंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने संयंत्र में सुरक्षा प्रबंधन में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए टीम को बधाई दी और ब्लास्ट फर्नेस टीम को दूसरों के लिए “रोल मॉडल” के रूप में संदर्भित किया।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

विभागीय सुरक्षा कैलेंडर महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) विकास नशीने और सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) हेमंत कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में ब्लास्ट फर्नेस विभाग की सुरक्षा टीम द्वारा तैयार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन