Suchnaji

BSP NEWS: कर्मचारी से अधिकारी बनने का मिला ओहदा, BSP Co-operative Society से मिला एक और तोहफा

BSP NEWS: कर्मचारी से अधिकारी बनने का मिला ओहदा, BSP Co-operative Society से मिला एक और तोहफा
  • अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि इन सदस्यों ने अफसर का ओहदा पाकर नई पारी की शुरुआत की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मचारियों को प्रमोट कर अधिकारी बनाया गया है। ई-0 पदोन्नति आदेश में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था BSP इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 के कई सदस्यों को सफलता मिली है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों का फॉर्म EPFO कैंसिल करे या नहीं, श्रम मंत्रालय लेगा फैसला

BSP Employees Co-operative & Welfare Society Limited ने कर्मचारी से अफसर बनने वालों को सेक्टर-4 सोसाइटी ने सम्मानित किया गया। अपने सदस्य अफसरों का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि इन सदस्यों ने अफसर का ओहदा पाकर नई पारी की शुरुआत की है। जिस तरह ये साथी गैर अफसर वर्ग में अपना श्रेष्ठतम दे रहे थे, ठीक वैसे ही अफसर बन कर भी यह सभी साथी भिलाई स्टील प्लांट को अपना श्रेष्ठ देंगे। सभी के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं।

ये खबर भी पढ़ें:  NUSI यूनियन को लता मंगेशकर ने दिया था अपना फॉर्म हाउस, रिटायरमेंट के बाद Resort में कट रही कर्मचारियों की जिंदगी

जानिए सम्मानित होने वालों के नाम

ई-0 पदोन्नति पाने वाले सोसाइटी के सदस्य बीएसपी कर्मियों में फायर ब्रिगेड से सुदर्शन लाइक, कोक ओवन एंड कोल केमिकल से विपिन बंछोर, अमृत लाल देवांगन, संतोष कुमार रंगारी, संजय कुमार, सालिक राम ध्रुव, राजेश कुमार सिंह, राहुल ठाकुर, सत्यनारायण सोनी, राजकुमार सिंह,तपन कुमार चौधरी, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रामकृष्ण उइके, रामाराव,

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…! BSP प्लेट मिल के श्रमिकों को मिला गिफ्ट

राकेश कुमार मेहुरिया,हेमंत कुमार मिश्रा, गोवर्धन लाल टंडन, सुनील कुमार निगम,महेश प्रसाद सिंह यादव, जी.कृष्ण राव, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से सुनील कुमार विश्वकर्मा, खिलांजली टेमरे,अरुण कुमार चंदानन, प्रवीण कुमार शुक्ला, चैनदास जंघेल, राजेश प्रसाद बिश्वाल,विजिलेंस से रामप्रवेश कुमार, सीआरएम मैकेनिकल से आलोक बिहारी मिश्रा, देवेंद्र कुमार कश्यप, ऑक्सीजन प्लांट-2 से हेमंत कुमार उमरिया, टाउन सर्विसेस से दीपक कुमार विश्वकर्मा, देवेंद्र चौहान।

शिक्षा विभाग से मनीष तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, मर्चेंट मिल से पी. हरिकृष्णा, प्लांट वेहिकल पूल से संजय सिंह, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से एल कृष्णा राव, नागेश्वर प्रसाद, गोकुल प्रसाद वर्मा,मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से संतोष कुमार उइके, यशवंत माणिक, प्लेट मिल से प्रमोद ठाकरे, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से कैलाश पाठक,रितेश कुमार, साजन लाल, नोखेराम, संतोष कुमार अग्रवाल।

कैपिटल हैवी मेंटनेंस 1-2 से अनिल कुमार बोस, लोकेश कुमार त्रिपाठी, मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट से संतोष कुमार सिंह, ब्लास्ट फर्नेस से मोहम्मद मुस्तफिज अहमद, अनिल कुमार, रामनारायण महिपाल, ऑटो रिपेयर शॉप से एसवीएन त्रिपाठी, ऑक्सीजन प्लांट-2 से डी. बद्रीश कुमार, स्लैग ग्रेन्यूलेशन प्लांट से आत्माराम नायक, ऊर्जा प्रबंधन विभाग से रमेश कुमार यादव, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से नोए दास इरोठी।

जनरल इस्टैब्लिशमेंट से बुधुराम भोई, वर्कशॉप मेंटनेंस से यतिंद्र पुरंग, ईबी एंड एसआई से एम. विजय कुमार, सिंटर प्लांट 3 से मनोज कुमार ताम्रकार, रीतमलाल साहू,एचआरडीसी से मयंक कुमार कर्महे, मर्चेंट मिल से जीवन कुमार शर्मा,अशोक राव ठाकरे, पीपीएंड सी से सचिन कणिकदले, सीएमईएस इंस्पेक्शन से सतीश गंगबोइर, स्टोर्स से अनंतराम रमेश।

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से विजय कुमार सोयेत्रा, संतोष कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से चुनेश्वर कुमार नायक, रामखिलावन रावटे, धनंजय कुमार वर्मा, वायर रॉड मिल से जी राजेश, केयूर भूषण बघेल, योगेश कुमार सावरकर, इंडस्ट्रियल रिलेशनशिप से मदन मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल से राजकुमार, अनुज सक्सेना, टेलीकम्युनिकेशन से हेमचंद्र नेताम, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से नरेश कुमार चावड़ा और इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी से अशोक कुमार शामिल हैं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल के सदस्यग विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।