CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग का ब्यौरा

  • राजनांदगांव, कवर्धा, जगदलपुर से लेकर ऐसी शहरी और अर्ध शहरी सीटें है। देर तक वोटिंग से संभावना है इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण की वोटिंग हुई। प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के तहत 20 सीटों के प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Election 2023: उधर बस्तर और दुर्ग में आज वोटिंग, इधर दुर्ग संभाग पहुंची प्रियंका गांधी, जानें बड़ी वजह

इसमें आधे यानी 10 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई। तो इतने ही सीटों पर शाम पांच बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था। कई मतदान केंद्रों पर सेकंड हाफ के बाद अच्छी भीड़ देखते मिली।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी, कांग्रेस पर हमलावर, कहा जब-जब इनकी सरकार आई, आतंकवाद और नक्सलवाद लाई

देर तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े बढ़ते ही गए। फिलहाल निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। लेकिन इसमें थोड़ी और बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट 3 के ठेका मजदूरों को अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया दीपावली गिफ्ट

लब्बोलुआब यह है कि पहले चरण के मतदाता प्रतिशत की बात करें तो 71.11 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा इलाकों में वोटिंग हुई, उनमें से अति संवेदनशील दस सीटों पर प्रातः सात बजे से दोपहर 03 बजे तक वोटिंग हुई।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai में देवेंद्र के व्यवहार का बढ़ता कद, युवाओं में पकड़ जबर्दस्त

लिहाजा दोपहर तक चुनाव सम्पन्न हो जाने वाले इलाकों के कुछ हद तक स्पष्ट आंकड़े मिलने की बात कही जा रही है। जबकि 10 ऐसी विधानसभा सीट्स है, जहां सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोगों ने वोट डाला है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus आंदोलन में कर्मचारियों की पत्नी-बच्चे रहेंगे साथ,  Durgapur Steel Plant में प्रस्ताव पारित

इसमें राजनांदगांव, कवर्धा, जगदलपुर से लेकर ऐसी शहरी और अर्ध शहरी सीटें है जहाँ देर तक वोटिंग होती है। लिहाजा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :  वोटरों से पांडेयजी बोलते रहे-हमें Bhilai में खिलाना है विकास का कमल

20 सीट पर 40 लाख वोटर्स, 71% से डाला वोट

निर्वाचन आयोग के आंकडे के मुताबिक दोपहर 03 बजे तक लगभग 60.92 परसेंट वोट पड़ चुके थे। यह आंकड़ा शाम करीब पांच बजे बढ़कर 70.87 फीसदी दर्ज किया गया। बाद में 71.11 परसेंट दर्ज किया गया, जिसके और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election Big Breaking News: सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF इंस्पेक्टर आया चपेट में

इन 20 सीट पर हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया था। इसमें बस्तर संभाग की सभी 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल थी। बस्तर संभाग के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के BTI में खाने की गुणवत्ता पर कर्मचारियों का हंगामा, फैला रायता

जबकि दुर्ग संभाग के पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के अंतर्गत वोटिंग हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी त्योहार में मना रक्षाबंधन, विधायक देवेंद्र यादव को बहनों ने बांधा विश्वास का बंधन