CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के इस विधायक को पार्टी ज्वॉइन करते ही मिला टिकट, खुद रह चुके हैं DSP, बेटी है जज और डीएसपी

  • किस्मत लाल नंद कांग्रेस छोड़ कर जोगी कांग्रेस में गुरुवार को शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनाव की तारीख पास आते ही नेताओं, जनप्रतिनिधियों और पार्टियों (Public representatives and parties) के कार्यकर्ताओं का दल-बदल का दौर काफी चल रहा है। एक पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा जा रहे है, तो दूसरी पार्टी के नेता तीसरी पार्टी में जा रहे हैं। कुछेक निर्दलीय ही ताल ठोक रहे है।

Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता

ऐसे ही एक कांग्रेसी विधायक ने नई पार्टी ज्वॉइन की। ज्वॉइनिंग के बाद ही पार्टी ने अपने नवागंतुक सदस्य को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का टिकट भी दे दिया। महासमुंद जिले के सरायपाली से विधायक किस्मत लाल नंद 2018 से विधायक है। उन्हें पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Election) के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल CBAS 23 भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को दो पालियों में, पढ़िए डिटेल

इससे नाराज विधायक किस्मत लाल नंद (MLA Kismat Lal Nand) ने जनता कांग्रेस जोगी में प्रवेश कर लिया। पार्टी में प्रवेश करते ही किस्मत लाल नंद को पार्टी ने सरायपाली से प्रत्याशी बना दिया।

SAIL Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP में 27 को प्रदर्शन, संयुक्त यूनियन की बड़ी तैयारी

पार्टी में प्रवेश करते ही वर्तमान विधायक किस्मत लाल नंद को  जोगी कांग्रेस (Jogi Congress) ने तीसरी सूची जारी कर सरायपाली से प्रत्याशी बना दिया है। पार्टी की तीसरे सूची में सिर्फ एकमात्र प्रत्याशी किस्मत लाल नंद का ही नाम था।

CG Chunav: पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्यारी भारती और क्रांति सेना से ये कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र के समर्थकों का बढ़ा कुनबा

कांग्रेस छोड़ जोगी का थाम चुके हैं दामन

आपको बता दें कि किस्मत लाल नंद कांग्रेस छोड़ कर जोगी कांग्रेस में गुरुवार को शामिल हुए। पार्टी में शामिल होते ही उन्हें टिकट दे दिया गया। कांग्रेस के टिकट पर 2018 में महासमुंद जिले की सरायपाली सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Chunav 2023: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा दांव, कहा-सरकार बनी तो भिलाई टाउनशिप की बस्तियों में लोगों को मिलेगा 75 हजार में मकान

इससे पहले वो कृषि अधिकारी थे। बाद में सब इंस्पेक्टर के तौर पर चयनित हुए। फिर 16 साल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नौकरी की। कई बहादुरी के कामों के कारण उन्हें राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार और गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Supreme Court-NGT ऑर्डर: छत्तीसगढ़ में 1 से 31 दिसंबर तक पटाखों पर बैन, दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे की छूट

नक्सल इलाकों में अदम्य साहस का परिचय देने के कारण उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी दिया गया था। वे सहायक पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद से रिटायर होने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिए थे। फिलहाल वे सरायपाली से विधायक है। साथ ही छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष भी है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: Durg आ रहे PM मोदी, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम

कांग्रेस ने दो दिन पहले अपनी अंतिम और प्रत्याशियों की तीसरी सूची में उनका टिकट काट दिया गया था। इसके बाद उन्होंने जोगी कांग्रेस जॉइन कर लिया और पार्टी से कुछ घंटे के भीतर ही उन्हें सरायपाली विधानसभा सीट से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि किस्मत लाल नंद की एक बेटी जज और दूसरी बेटी DSP है।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट