- ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा-पुलिस अधिकारी द्वारा “चुनाव से हट जाओ, नहीं तो अच्छा नहीं होगा, मुख्यमंत्री आपको छोड़ेंगे नहीं…” इसी तरह निरंतर धमकियां मिल रही है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनावी समर में सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार और प्रतिवार जमकर किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ मामलों में आरोप लगाते हुए पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत तक कर दी जा रही है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (Chhattisgarh Janata Congress Jogi) ने एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) पर धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
जनता कांग्रेस जोगी (Janata Congress Jogi) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Chhattisgarh State President Amit Jogi) ने ट्वीट कर शिकायत की प्रति को साझा किया। अपने ट्वीट में जोगी ने लिखा कि पुलिस अधिकारी द्वारा “चुनाव से हट जाओ, नहीं तो अच्छा नहीं होगा, मुख्यमंत्री आपको छोड़ेंगे नहीं…” इसी तरह निरंतर धमकियां मिल रही है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: जोगी कांग्रेस की आई एक और लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट
आगे लिखा कि जोगी कांग्रेस (Jogi Congress) के सराईपाली प्रत्याशी किस्मत लाल नंद को ऐसे ही धमका कर डराया जा रहा है। इस संबंध में बसना के पुलिस निरीक्षक (T.I) आशीष वासनिक के खिलाफ शिकायत की गई है।
पार्टी द्वारा थानेदार के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की गई है। साथ ही धमकाने वाले टीआई के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की जा रही है।
आगे अमित जोगी (Amit Jogi) ने विरोधियों को आडे हाथों लेते हुए लिखा कि ‘फिर एक बार उन लोगों (विरोधियों) को यह बताना चाहता हूं कि जो जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों को निरंतर धमकियां दें रहे है, इस बात का ख्याल रखे कि जब वक्त की सुई घूमती है तो अच्छे अच्छों की शामत आ जाती हैं।’ ये मत भूलना आप। अपनी ड्यूटी करें। दादागिरी नहीं करें लिखकर उन्होंने पुलिस अधिकारी को भी आडे हाथों लिया।
CM की हुई थी शिकायत
गौरतलब है कि बीते दिनों जोगी कांग्रेस ने इससे पहले भी एक शिकायत की थी। चुनाव आयोग से किए शिकायत में पार्टी ने उल्लेख किया था कि सराइपाली से पार्टी के प्रत्याशी किस्मत लाल नंद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके गैंग द्वारा चुनाव न लड़ते हुए पीछे हटने धमकाया जा रहा था। पार्टी द्वारा ऐसा तर्क देकर सराइपाली और महासमुंद प्रत्याशी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी इसी पत्र में की गई थी।
Election Commission: अभिनेता राजकुमार राव मतदाता जागरुकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने
कांग्रेस से विधायक है किस्मत लाल नंद
बता दें कि विधायक किस्मत लाल नंद (MLA Kismat Lal Nand) कांग्रेस की टिकट पर 2018 में चुनाव जीते थे। इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए, जहां उन्हें सराइपाली से प्रत्याशी बना दिया गया था।