Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

  • जिले का पहला डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में बन कर तैयार,विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने सौंपा जनता को।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार (1st Digital Library Khursipar) श्रीराम चौक के पास बन कर तैयार हो गई है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने भिलाई के छात्र-छात्राओं को सौंप दिया है। पूरे विधि विधान के साथ लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं के साथ विधायक ने फीता काटकर लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे,  भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास

इस दौरान क्षेत्र के विद्यार्थियों में बड़ी उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। फीता काटने के साथ विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने शुभारंभ किया। लाइब्रेरी के प्रत्येक कमरे, रीडिंग जोन, बुक्स आदि का निरीक्षण किया। लाइब्रेरी की खूबसूरती और सुविधाओ को देख कर क्षेत्र के नागरिक व छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल रहा। लाइब्रेरी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

ये खबर भी पढ़ें: Road Accident: दुर्ग की सहायक जेल अधीक्षक और जज के बेटे की गाड़ी भिलाई के मेयर नीरज पाल की कार से टकराई, एफआइआर दर्ज

क्षेत्र के नागरिकों ने इसके लिए विधायक का आभार जताया। लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर नीरज पाल सहित सभी एमआईसी मेंबर, क्षेत्र के कांग्रेसी नेता आदि शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Production-Productivity Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी, रमेंद्र कुमार के बगैर 23 NJCS नेता भिड़ेंगे बोनस-एरियर पर

अब सभी करेंगे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) का कहना है कि भिलाई के बच्चे भी बैंक, रेलवे, यूपीएससी, पीएससी सहित सभी तरह की परीक्षा दे सकें। उनकी पढ़ाई में पैसा और सुविधा संसाधन की कमी कोई बाधा ना बने। सभी बच्चों जरूरी किताबें उपलब्ध कराने यह लाइब्रेरी शुरू की गई है। जो हमारे बच्चों को भविष्य उज्जवल बनाएंगी। मेरी यह प्रार्थना है कि हमारे बच्चे खूब पढ़े और इस शिक्षाधानी का नाम पूरे विश्व में रौशन करें।

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: लोकल और एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनें 14 अक्टूबर तक कैंसिल