Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

Director Incharge Anirban Dasgupta honored the winning teams of Director Incharge Trophy 2024-25
डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 हेतु कुल 15 टीमों ने अपने तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए थे। 14 टीमों ने चयन समिति के समक्ष प्रस्तुति दी।
  • डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 की विजेता टीम एमटीआई, रांची में आयोजित होने वाली सेल स्तरीय प्रतियोगिता “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25” में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 (Director Incharge Trophy 2024-25) में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की टीमों को 25 फरवरी 2025 को इस्पात भवन में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

“सेल में सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन-आगे की राह” विषय पर युवा प्रबंधकों के लिए आयोजित निदेशक प्रभारी ट्रॉफी 2024-25 के विजेताओं को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशकों ने बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

निदेशक प्रभारी व कार्यपालक निदेशकों ने डीसीटीवाईएम 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी) स्वाति प्रदीप, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे और सहायक प्रबंधक (एमएम) स्टीविन जॉर्ज की टीम के साथ-साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2) पी संतोष कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) अनु पी और प्रबंधक (एसएमएस-2) सौरभ कुमार पटेल की टीम तथा सहायक महाप्रबंधक (ओ एंड एम) राखी तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) राजुल कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) श्वेत कुमार मिश्रा की टीमों को सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार उपस्थित थे। साथ ही महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) संजीव श्रीवास्तव सहित मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा यह हमारे कर्मचारियों की टीम वर्क और समर्पण का ही परिणाम है कि पुरस्कार विजेताओं ने संगठन को गौरवान्वित किया है। दासगुप्ता ने कहा कि मैं सभी पुरस्कार विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि जीत का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 की विजेता टीम एमटीआई, रांची में आयोजित होने वाली सेल स्तरीय प्रतियोगिता “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25” में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 हेतु कुल 15 टीमों ने अपने तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए थे, जिनमें से 14 टीमों ने 1 और 2 फरवरी 2025 को चयन समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों को प्रोत्साहित करना, प्रबंधन अवधारणा और उनके आत्मविकास को बढ़ावा देना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई