EPFO की ताजा खबर: ECR एक फायदे का चालान, काम आसान, जानें क्या है ECR और कैसे करता है काम

  • ECR अपलोड करने के बाद एक चालान तैयार होता है, जिसका उपयोग करके नियोक्ता ऑनलाइन भुगतान करता है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न? इसे शॉर्ट में ECR कहते है। आज Suchnaji.com News पर हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे…।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सरकार और EPFO से पेंशनभोगियों की एकमात्र इच्छा

ECR मतलब इलेक्ट्रॉनिक चालान (Electronic Challan) कम रिटर्न, ये वो रिटर्न है जिसे PF अधिनियम से कवर्ड नियोक्ता EPFO पोर्टल के माध्यम से हर महीने ऑनलाइन अपलोड करता है। इसके लिए आवश्यक है कि नियोक्ता ने अपने प्रतिष्ठान को नियोक्ता पोर्टल पर पंजीकृत किया हो और उसने ECR फाइल ड्रॉफ्ट डाउनलोड कर ली हो।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सरकार और EPFO से पेंशनभोगियों की एकमात्र इच्छा

यहां बताते चले कि इस सुविधा की शुरुआत अप्रैल 2012 में हुई थी। इसके पहले नियोक्ताओं को PF देय जमा कर कार्यालय में प्रतिमाह चालान और उसके साथ फॉर्म-5, फॉर्म-10, फॉर्म-12 जमा करना होता था। यही नहीं, साल के अंत में उन्हें कर्मचारियों के अंशदान का मासिक और वार्षिक विवरण फॉर्म-3A और 6A में जमा करना पड़ता था, जिसके आधार पर वित्त वर्ष की समाप्ति पर सदस्यों के EPF खाते अपडेट होते थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा ई-नामांकन दाखिल, जरूरी स्कीम, सुविधाओं को प्वाइंटर से समझिए

‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेट की अवधारणा

ECR में नए और मौजूदा सदस्यों के बुनियादी विवरण सहित वेतन और मासिक योगदान का सदस्यवार विवरण होता है। ECR अपलोड करने के बाद एक चालान तैयार होता है, जिसका उपयोग करके नियोक्ता ऑनलाइन भुगतान करता है।

यदि नियोक्ता हर महीने ECR अपलोड करता रहता है तो उसे अन्य किसी प्रकार का सालाना कागजी रिटर्न फाइल करने की आवश्यकता नहीं होगी। एलिजिबल प्रतिष्ठान के नियोक्ता द्वारा नियमित ECR फाइल करते रहने से उसके कर्मचारी EPF, EDLI और पेंशन योजनाओं के लाभार्थी बने रहते हैं।
दरअसल, ऑनलाइन ECR फाइलिंग EPFO की एक ऐसी पहल है, जो भारत सरकार के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेट की अवधारणा को साकार करने में मदद करती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPF, EPFO, RPFC और Surrender of Exemption पर बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल

इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न के लाभ, प्वॉइंटर से समझिए…

01) इसका पहला लाभ तो यह है कि इसे फाइल करने के बाद नियोक्ता को कोई कागजी रिटर्न जमा नहीं करना होता। इस प्रक्रिया से समय और धन दोनों की बचत होती है।

02) नियोक्ता को अन्य रिटर्न जैसे फॉर्म-5, फॉर्म-10, फॉर्म-12A, फॉर्म-6A जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 95: कमाऊ पिता की मौत के बाद नन्हें और दिव्यांग बच्चों की छोड़िए चिंता, ऐसे मिलेगी EPS 95 पेंशन, सबको मिलता रहेगा पैसा

03) नियोक्ता को भुगतान की पुष्टि SMS के माध्मय से तुरंत मिल जाती है। इसके अलावा नियोक्ता अपना वार्षिक रसीद देख सकते हैं और पिछले वर्षों की रसीदों के लिए अनुरोध कर सकते है, जहां तक कर्मचारियों के लाभ का प्रश्न है उनके खातों में मासिक आधार पर योगदान जमा होता रहता है, जिससे उन्हें EPFO की तीनों योजनाओं का नियमित लाभ मिलता रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज

तो ये थी ऑनलाइन ECR पर संपूर्ण जानकारी। साथ ही इससे नियोक्ता और सदस्यों को होने वाले लाभों के बारे में खबरों की अगली कड़ी में जरूर बताएंगे। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए आप लगातार Suchnaji.com News पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केस, हाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…