Bhilai Township: सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में 21 मार्च को नहीं आएगा पानी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के रहवासी ध्यान दें। सेक्टर 1 व सेक्टर 4 में पानी सप्लाई 21 मार्च को बंद रहेगी। इसलिए पानी का इंतजाम कर लीजिए। अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 NEWS: नया तर्क-पेंशन नियोक्ता को देनी चाहिए, सरकार को नहीं, सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना का सुझाव

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) (Municipal Services Department (TSD)) के अंतर्गत पीएचई अनुभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च (दिन-गुरुवार) को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 की तरफ जाने वाली वाटर सप्लाई पाईप लाईन में लीकेज दुरुस्त करने हेतु आवश्यक मरमम्त कार्य किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ईडी वर्क्स कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार का आया रिजल्ट, इन्हें मिला पुरस्कार

इसके लिए 21 मार्च को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में जलापूर्ति बाधित रहने की सम्भावना है। अतः विभाग द्वारा सम्बंधित क्षेत्र के रहवासियों से सहयोग की अपील की गई है।

इधर-प्लेट मिल एवं जल प्रबंधन विभाग में स्वच्छता कार्यक्रम

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल एवं जल प्रबंधन विभाग में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यस्थल, घर एवं आसपास के स्थानों में साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ

इस समारोह में प्लेट मिल के महाप्रबंधक (विद्युत/प्रचालन) एसके वर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) भास्कर रॉय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डी सारंगी, महाप्रबंधक (प्रचालन) सुनील मित्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन) संजय त्रिपाठी तथा महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) किशोर बुडा, महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) प्रीतपाल सिंह, महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) एसके पाण्डे, सहायक महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) अजय नाथ पिल्लै, उप महाप्रबंधक (विद्युत) संजय त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (मेकेनिकल) राजेष गुप्ता सहित युनियन प्रतिनिधि आनंद पाण्डे, संजय कुमार साकुरे, विष्णु राम साहू, तरूण कुमार सेमुअल, सत्य नारायण मेहर एवं बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक और विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत

कार्यक्रम में प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आर के बिसारे ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने कार्यस्थल से ही साफ-सफाई की शुरूआत कर सकते है। अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सफाई पर निगरानी रखने के अलावा हमें अपने गली-मोहल्लों में भी सफाई पर ध्यान देना चाहिए तथा लोगों को जागरूक करना चाहिए। इन प्रयासों के माध्यम से ही हम स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

जल प्रबंधन विभाग के विभागप्रमुख व महाप्रबंधक प्रभारी उत्पल दत्ता ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घरों के साथ-साथ अपने कार्य स्थल एवं आसपास को साफ सुथरा रखकर हम सभी सफाई अभियान को सार्थक बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township की 7 ओवर हेड RCC पानी टंकियों का मेंटेनेंस शुरू

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग की ओर से सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-3) विजय कुमार तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुखचंद, रूहेल सिंह, श्यामल बैनर्जी, नीता सरवरे, मीनू चौहान, गुरूचरण सिंह ने अपना योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल ने कैपिटल रिपेयर के बाद बनाया रिकॉर्ड