- पूर्व मुख्य महाप्रबंधक जीवी राव मई 2022 को सेवानिवृत्त हुए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन विभाग (Coke Oven Department) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक GV Rao ने मौजूदा कार्मिकों को कई मंत्र दिया है। अपने अनुभव को साझा किया।
ये खबर भी पढ़ें : Crime News: भिलाई के सेक्टर 1 में युवक पर कटर से जानलेवा हमला
जब से भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने अपना परिचालन शुरू किया है, तब से हजारों पुरुषों और महिलाओं ने इस संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कड़ी मेहनत की है। भिलाई इस्पात संयंत्र का इतिहास केवल उन लोगों के बारे में नहीं है, जिन्होंने, 50 के दशक के आखिरी के वर्षों में, 60 के दशक की शुरुआत में इस संयंत्र की नींव रखी, बल्कि यह उन सभी लोगों के बारे में भी है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन
जिन्होंने बाद के दशकों में क्षमताओं का विस्तार करने तथा इस्पात निर्माण को आधुनिक बनाने, विभिन्न शॉप्स और विभागों के कार्य पद्धति व उसके संचालन में नई और बेहतर प्रणालियां लाने के लिए कड़ी मेहनत की।
सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से उनके अनुभवों और योगदान के बारे में जानने के लिए उन तक पहुंच पाना तो असंभव है। अतः कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, जो हाल ही के वर्षों में सेवानिवृत्त हुए।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: महिला कर्मचारियों का कॅरियर संवारने आई ‘शक्ति आन्या’
उद्देश्य उनसे यह जानना है कि उन्होंने अपनी-अपनी टीमों के साथ जो निर्णय लिया और कार्य किए, उनका संगठन पर क्या प्रभाव पड़ा और वे वर्तमान में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों से क्या साझा करना चाहेंगे।
इस श्रृंखला की शुरुआत एक ऐसे व्यक्ति से की जा रही है, जिन्होंने संयंत्र की एक महत्वपूर्ण इकाई कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में अपना पूरा कार्यकाल बिताया और वहां के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में मई 2022 को सेवानिवृत्त हुए। बात हो रही है पूर्व सीजीएम जीवी राव की।
ये खबर भी पढ़ें : हाईकोर्ट के आदेश पर पॉवर हाउस सस्ता मार्केट में 5 कब्जेदार बेदखल, आवंटित काबिज
आइए पढ़िए पूर्व सीजीएम ने प्रश्नों का क्या उत्तर दिया
प्रश्न: आपने अपने करियर के दौरान विभिन्न क्षमताओं में काम करने का समृद्ध अनुभव प्राप्त किया होगा। वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र में पदस्थ, समान क्षमताओं में कार्यरत लोगों के लाभ के लिए आप क्या कहना चाहेंगे?
उत्तर: सीधे शब्दों में कहें तो लोगों को सकारात्मक सोच रखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। यदि आप सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो आपको प्रबंधन से सभी आवश्यक संसाधन और समर्थन मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : तो क्या EPS 95 न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए से भी हो जाएगी कम…?
बड़े कार्यों को करने के लिए व्यक्ति में समर्पण और आत्मविश्वास होना चाहिए। एक बार जब आप कार्य शुरू कर देते हैं और उसमें लग जाते हैं, तो यह आपके लिए सरल और आसान हो जाता है।
प्रश्न: भिलाईवासियों ने हमेशा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। क्या आप कुछ उदाहरण साझा कर सकते हैं?
उत्तर: पहले कोक ओवन की बैटरियां, ज्यादातर हॉट रिपेयर के लिए ली जाती थीं, जिससे बैटरी का जीवन केवल 2 से 3 साल तक ही बढ़ता था। लेकिन हॉट-रिपेयर ओवन दीवारों के जोड़ों से, चिमनी के माध्यम से निकलने वाला धुआं, सीईसीबी मानदंडों से ज्यादा होता था।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के सेक्टर 7 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, मनीष पांडेय ने संभाला मोर्चा
मेरे कार्यकाल के दौरान रणनीति को बदल कर बैटरियों का केवल कोल्ड रिपेयर किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत पुशर स्तर से ऊपर की बैटरी को ध्वस्त कर मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल उपकरणों के प्रतिस्थापन/नवीनीकरण के साथ उनका पुनर्निर्माण किया जाता है।
इससे बैटरियों का जीवन 5 से 7 वर्ष तक बढ़ गया है और बैटरियों से होने वाले प्रदूषण भी निर्धारित मानदंडों के भीतर ही है। COB – 7 & 8 के लिए वर्टिकल प्राइमरी कूलरों को क्रॉस-फ्लो हॉरिजॉन्टल कूलर्स से बदलने जैसी कई पहलें की गईं।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन,आरओसी क्लॉज: नियम स्पष्ट नहीं और मसौदा भी खराब…!
COB-1 से 6 क्षेत्र के लिए अमोनियम सल्फेट प्लांट 1 का प्रतिस्थापन कर क्लॉज रिएक्टर प्लांट की स्थापना, संपूर्ण सीओ और सीसीडी के लिए योजनाबद्ध तरीके से कोक ओवन गैस लाइनों का नवीनीकरण/प्रतिस्थापन और कोल और कोक कन्वेयर गैलरी का सुदृढ़ीकरण/प्रतिस्थापन अन्य पहलों में से हैं।
इसके अतिरिक्त एक और सकारात्मक कदम उठाया गया, जिसमें सीसीडी के लिए नाइट्रोजन नेटवर्क का प्रावधान किया गया, विशेष रूप से इलेक्ट्रोस्टैटिक टार प्रेसिपिटेटर (ईटीपी), जहां आग लगने की घटनाएं अधिक थीं।
इस तरह के कई पहलों की लम्बी सूची है, जिससे कोक ओवन में चिमनियों से काले धुएं का निकलना खत्म हुआ। इस प्रयासों से विभाग से उत्पन्न प्रदूषण को नियंत्रित और कोल केमिकल विभागों में सुरक्षा को मजबूत किया जा सका।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन कामगारों के लिए एक त्रासदी, EPFO को करें बंद…
प्रश्न: सेल-बीएसपी पिछले कुछ दशकों में विभिन्न मापदंडों में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। भिलाई में इतना लंबा समय व्यतीत करने के बाद, आप संगठन में अपने व्यक्तिगत योगदान को कैसे देखते हैं?
उत्तर: मैंने संगठन के लिए अपना जो भी योगदान दिया है उससे पूरी तरह संतुष्ट हूं और इसके बदले मुझे संगठन से बहुत कुछ मिला है। कार्य संस्कृति को मजबूत करने, कोक ओवन में उपकरणों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण आदि के लिए मेरा व्यक्तिगत योगदान निश्चित रूप से संगठन को अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।
ये खबर भी पढ़ें : बड़े पिताजी कार कर रहे थे रिवर्स, ढाई साल का बच्चा आया चपेट में, मौके पर मौत
प्रश्न: अपने विचार साझा करें कि जिस शॉप/विभाग में आपने सबसे लंबे समय तक काम किया है, उसका प्रदर्शन कैसे सुधारा जा सकता है।
उत्तर: यह एक क्रमिक प्रक्रिया है। कोक ओवन की कार्य संस्कृति प्रशंसनीय है। हालांकि, कोक ओवन में युवा प्रतिभा को क्रमशः बढ़ाना चाहिए। इसके लिए ऑपरेटरों से लेकर प्रबंधकों तक, सभी स्तरों पर युवाओं को शामिल करने की पहल करनी चाहिए। इससे विभाग और संयंत्र दोनों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
प्रश्न: इस्पात उद्योग के अन्य संगठनों की तुलना में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य जीवन संतुलन पर अपने व्यक्तिगत विचार भी साझा करें जिनसे आप परिचित हैं।
उत्तर: यदि क्राइसिस मैनेजमेंट से बचा जाए, तो कार्य जीवन संतुलन सामान्य हो जाता है। मेरे कहने का मतलब यह है, कि संयंत्र के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, समय-समय पर उचित कदम उठाते रहने से, कार्यक्षेत्र के वातावरण को अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : 55 से 200 रुपए तक हर माह कीजिए जमा, किसानों को मिलेगी 3 हजार पेंशन
यदि संयंत्र सुचारू रूप से चलता है, तो कार्य-जीवन संतुलन अपने आप बना रहेगा। इसके अलावा, परियोजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए, ताकि प्रबंधक अपना कार्य सुगमता से कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट पर सवा करोड़ का फंड और 25 हजार तक पेंशन, NPS का तरीका