MP विजय बघेल के खिलाफ Bhilai Steel Plant के कर्मचारी, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के साथ आई यूनियनें, वामपंथी दल 

-लोकसभा चुनाव को लेकर वाम मोर्चा ने की बैठक। इंडिया मंच के प्रत्याशी को वोट देने की अपील। भाजपा हराओ देश बचाओ का दिया नारा। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दुर्ग जिले के वाम मोर्चा के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन ने बड़ी प्लानिंग की है। इन सभी पार्टियों से संबंधित यूनियन की भिलाई स्टील प्लांट में मजबूत पकड़ है।
बैठक में आम जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया मंच के प्रत्याशियों को वोट देने का आह्वान किया गया। वामदलों के नेताओं ने कहा-केंद्र में तानाशाही कर रही जुमलेबाज भाजपा की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए दुर्ग लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू को वोट देने की अपील की गई। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के खिलाफ मोर्चा खोला गया है।

हर मोर्चे पर विफल रही केंद्र की भाजपा सरकार

भाकपा के विनोद कुमार सोनी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है, 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देने की बात कही गई थी, किंतु उनके कार्यकाल में नौकरीपेशा के लोग भी बेरोजगार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

100 दिन में महंगाई कम करने की बात करने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री आजादी के 70 साल में देश को महंगाई के सबसे उंचे दर पर पहुंचा दिए। किसानों की आय को दोगुना करने की घोषणा करने वाली मौजूदा सरकार आय दोगुना करना तो दूर उल्टा फसल का समर्थन मूल्य भी नहीं देना चाहती हैं।

श्रम कानूनों में बदलाव करके मालिकों के पक्ष में मजदूर विरोधी काले कानून बनाए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा को ही हासिये पर धकेल दिया है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। हर मोर्चे पर विफल होने के बाद भी मीडिया का सहारा लेकर केंद्र सरकार अपने आप को जनहितैषी बता रही है।

ये खबर भी पढ़ें : ये IPL के खिलाड़ी नहीं, BSP कर्मचारी हैं, छक्कों की बारिश से BSP Titans ने जीता फाइनल

अच्छे दिन के वादों से शुरू होकर मोदी की गारंटी तक पहुंची केंद्र सरकार

सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी ने कहा-2014 के चुनाव में मौजूदा सरकार ने उनके जीतने के बाद देश में लोगों के लिए अच्छा दिन आने का सपना दिखाया। 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही, 15 लाख रुपया हरेक के खाते में आने का जुमला दिया। हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का झांसा दिया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड

5 साल बीत जाने के बाद 2019 के चुनाव में नारा दिया कि “मोदी है तो मुमकिन है” एवं दिए गए नारे के मुताबिक केंद्र की मोदी  सरकार ने साबित किया कि असंवैधानिक इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चुनावी फंड का भ्रष्टाचार करना मुमकिन है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: अदालत को भरमाने में जुटा EPFO, Pro-Rata Basis पर पेंशनभोगियों से बेईमानी!

काला धन पर रोक लगाने के नाम पर नोटबंदी करके काला धन को सफेद धन में बदलना मुमकिन है। नोट छापने के 6 साल के अंदर ही छापे गए 2000 के नोटों को बंद करवाना मुमकिन है।, मनमानी तरीके से विपक्षियों को जेल में डालने के लिए कानून बनाना मुमकिन है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष को तोड़ना एवं उन बेईमान भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में शामिल करवाना मुमकिन है। अब 2024 के चुनाव में हर बात पर प्रधानमंत्री की गारंटी अर्थात मोदी की गारंटी की बात कही जा रही है, जबकि सरकार एक भी गारंटी में खरे नहीं उतर पा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में

केवल व्यक्ति केंद्रित है केंद्र सरकार एवं उसकी पार्टिया

भाकपा (माले) लिबरेशन के बिजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा-विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाला मौजूदा केंद्र सरकार में लगभग अधिकांश नेता परिवारवाद के शिकार है। डेमोक्रेसी का हवाला देने वाला मौजूदा सरकार खुद व्यक्ति केंद्रित है अर्थात मोदी केंद्रित होकर रह गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कर्मचारियों-अधिकारियों को पता नहीं SEWA Insurance पॉलिसी, लाखों का नुकसान

केंद्र सरकार के काम करने के तरीकों को देखने से स्पष्ट समझ में आता है कि लगभग सभी निर्णय सामूहिक नहीं, बल्कि व्यक्ति केंद्रित तरीके से लिए जा रहे हैं, जो कि पूरे देश को ही तानाशाही की तरफ धकेल रहा है। इसीलिए ऐसी जन विरोधी व्यवस्था को बदलने के लिए हर हाल में भाजपा के प्रत्याशी को परास्त करना जरूरी है।

अतः आगामी चुनाव में इंडिया मंच के प्रत्याशी को वोट देना ही एकमात्र विकल्प है ताकि संविधान एवं लोकतंत्र को बचाया जा सके, अर्थात देश को बचाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य