-लोकसभा चुनाव को लेकर वाम मोर्चा ने की बैठक। इंडिया मंच के प्रत्याशी को वोट देने की अपील। भाजपा हराओ देश बचाओ का दिया नारा।
हर मोर्चे पर विफल रही केंद्र की भाजपा सरकार
भाकपा के विनोद कुमार सोनी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है, 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देने की बात कही गई थी, किंतु उनके कार्यकाल में नौकरीपेशा के लोग भी बेरोजगार हो गए।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो
100 दिन में महंगाई कम करने की बात करने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री आजादी के 70 साल में देश को महंगाई के सबसे उंचे दर पर पहुंचा दिए। किसानों की आय को दोगुना करने की घोषणा करने वाली मौजूदा सरकार आय दोगुना करना तो दूर उल्टा फसल का समर्थन मूल्य भी नहीं देना चाहती हैं।
श्रम कानूनों में बदलाव करके मालिकों के पक्ष में मजदूर विरोधी काले कानून बनाए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा को ही हासिये पर धकेल दिया है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। हर मोर्चे पर विफल होने के बाद भी मीडिया का सहारा लेकर केंद्र सरकार अपने आप को जनहितैषी बता रही है।
अच्छे दिन के वादों से शुरू होकर मोदी की गारंटी तक पहुंची केंद्र सरकार
सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने कहा-2014 के चुनाव में मौजूदा सरकार ने उनके जीतने के बाद देश में लोगों के लिए अच्छा दिन आने का सपना दिखाया। 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही, 15 लाख रुपया हरेक के खाते में आने का जुमला दिया। हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का झांसा दिया।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड
5 साल बीत जाने के बाद 2019 के चुनाव में नारा दिया कि “मोदी है तो मुमकिन है” एवं दिए गए नारे के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने साबित किया कि असंवैधानिक इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चुनावी फंड का भ्रष्टाचार करना मुमकिन है।
काला धन पर रोक लगाने के नाम पर नोटबंदी करके काला धन को सफेद धन में बदलना मुमकिन है। नोट छापने के 6 साल के अंदर ही छापे गए 2000 के नोटों को बंद करवाना मुमकिन है।, मनमानी तरीके से विपक्षियों को जेल में डालने के लिए कानून बनाना मुमकिन है।
ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष को तोड़ना एवं उन बेईमान भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में शामिल करवाना मुमकिन है। अब 2024 के चुनाव में हर बात पर प्रधानमंत्री की गारंटी अर्थात मोदी की गारंटी की बात कही जा रही है, जबकि सरकार एक भी गारंटी में खरे नहीं उतर पा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में
केवल व्यक्ति केंद्रित है केंद्र सरकार एवं उसकी पार्टिया
भाकपा (माले) लिबरेशन के बिजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा-विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाला मौजूदा केंद्र सरकार में लगभग अधिकांश नेता परिवारवाद के शिकार है। डेमोक्रेसी का हवाला देने वाला मौजूदा सरकार खुद व्यक्ति केंद्रित है अर्थात मोदी केंद्रित होकर रह गया है।
केंद्र सरकार के काम करने के तरीकों को देखने से स्पष्ट समझ में आता है कि लगभग सभी निर्णय सामूहिक नहीं, बल्कि व्यक्ति केंद्रित तरीके से लिए जा रहे हैं, जो कि पूरे देश को ही तानाशाही की तरफ धकेल रहा है। इसीलिए ऐसी जन विरोधी व्यवस्था को बदलने के लिए हर हाल में भाजपा के प्रत्याशी को परास्त करना जरूरी है।
अतः आगामी चुनाव में इंडिया मंच के प्रत्याशी को वोट देना ही एकमात्र विकल्प है ताकि संविधान एवं लोकतंत्र को बचाया जा सके, अर्थात देश को बचाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य