नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी

Netaji Subhash Chandra Bose 128th birth anniversary: ​​Netaji remembered in Bhilai, officers and employees of Bhilai Steel Plant gathered
छत्तीसगढ़ बंग महासभा ने मनाई जयंती। आजादी दिलाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
  • आज के युवा उनके विचार और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश हित में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें। पढ़िए किसने क्या कहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती मनाई जा रही है। भिलाई में भी खास कार्यक्रम हुआ। छत्तीसगढ़ बंग महासभा के आयोजन में भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप माथुर मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) भिलाई इस्पात सयंत्र ने की। अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रियदर्शनी परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती

मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने विचार रखते हुए कहा कि आजादी दिलाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अंग्रेजों को ललकारते हुए कहा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” उसके बाद देश भर में लोग आजादी के लिए आंदोलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन

आजाद हिंद फौज की स्थापना इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए की गई। नेता जी की मृत्यु को लेकर आज तक संदेह बना हुआ है। अध्यक्षता कर रहे संदीप माथुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने का तात्पर्य सही तब साबित होगा, जब आज के युवाओं को उनके आचार विचार और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश हित में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण

छत्तीसगढ़ बंग महा सभा अध्यक्ष उदय दत्ता ने कहा कि वर्षों पूर्व जो सपना भिलाई के बंग समुदाय ने देखा था कि नेताजी प्रतिमा भिलाई में स्थापित हो, वह पूरा हुआ और उन्होंने इसके लिए नगर पालिका निगम के पूर्व महापौर स्वर्गीय विद्या रतन भसीन तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से प्रतिमा स्थापित हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बंग महासभा के बैनर तले आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विभिन्न जिला मुख्यालयों में मनाई जा रही है। आने वाले समय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नेताजी के नाम के अनुरूप स्थान चिन्हित कर भव्य आयोजन किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर

आयोजन में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल जी (सांसद दुर्ग लोकसभा), श्री संदीप माथुर( मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक) भिलाई इस्पात संयंत्र, विशेष अतिथि के रूप में जेएन ठाकुर (महाप्रबंधक आई आर), मुख्य महाप्रबंधक समीर गुप्ता (सी एंड आईटी) एवं एम वीवी प्रसाद (सीनियर मैनेजर एच आर), बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, छत्तीसगढ़ बंग महा सभा के अध्यक्ष उदय दत्ता, इंद्रजीत घोष, सिद्धांत दत्ता, अमित बर्मन, ऋषभ घोष, रतन चौधरी, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, शिव बहादुर सिंह, टी दिलेश्वर राव, प्रेम सागर सिंह, मनीष डे, प्रशांत राय, नारायण चौधरी, पीके नंदी, सनमुख राव, संजय लाखे, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, रवि शंकर सिंह, कृष्णमूर्ति, अभिषेक सिंह, शेख महमूद, विमल कांत पांडे, रविंद्र कुमार, मनोज डटसेना,दिपेस चुघ, के एल अहिरे आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स