Suchnaji

अडानी, अंबानी के बाद अब EPS 95 Pension पर मोदी सरकार को लोकसभा में घेरेंगे राहुल गांधी

अडानी, अंबानी के बाद अब EPS 95 Pension पर मोदी सरकार को लोकसभा में घेरेंगे राहुल गांधी
  • EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) देशभर के 78 लाख पेंशनरों की अग्रणी संस्था है।
  • देश के 27 राज्यों में पेंशनरों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यक्रम चलते हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 1000 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए कराने के लिए अब राहुल गांधी से मदद ली जा रही है। लोकसभा में पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरने में राहुल गांधी काफी सुर्खियों में है। इसलिए पेंशनर्स अब खुलकर राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी आवाज उठाने की मांग कर रहे हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें Good News: Bhilai में बड़ा जॉब फेयर, Krishna Engineering College में स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज में बड़े पैकेज पर मिलेगी नौकरी

पिछले 8 साल से पेंशनभोगी बीजेपी नेताओं को नाराज नहीं करना चाह रहे थे। यही वजह थी कि भाजपा सांसदों, मंत्रियों तक सीमित रखा। बीजेपी जैसे ही बहूमत से पीछे हुई। पेंशनभोगियों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है। अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर 75 लाख पेंशनभोगियों की आवाज बनने का मौका दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल नामदेव आदि पदाधिकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर पूरा मामला बताया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी राहुल गांधी को पत्र लिखा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश ईपीएस 95 संघर्ष समिति (EPS 95 Struggle Committee) की तरफ से भी पत्र लिखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply

रायपुर कमेटी के अध्यक्ष अनिल नामदेव ने कहा-एक जबाव के तलबगार हैं हम, और पूछें तो गुनाहगार है हम…। पेंशनभोगियों की राष्ट्रीय आंदोलन समिति की ओर से संसद में विपक्ष के नेता से अपील की गई है। हमारे पास यही एकमात्र विकल्प बचा है, उम्मीद है कि अगर यह कारगर रहा तो हमारी आवाज भारत की संसद में बुलंद हो सकेगी, जहां पिछले 8 सालों से कई गणमान्य लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

बेहद मुश्किल में जीवन यापन कर रहे पेंशनभोगी

लेकिन सरकार को ईपीएस 95 पेंशनभोगी (EPS 95 Pensioners) समुदाय से आने वाले 78 लाख गरीब वृद्ध वरिष्ठ नागरिकों की पीड़ा के बारे में कुछ भी सुनने के लिए प्रेरित नहीं कर सके, जो अपने जीवन के अंतिम चरण में बेहद मुश्किल परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई न्यूज: सेक्टर 4 बोरिया सब्जी मार्केट का दायरा सड़क तक आया, हादसा लाया

78 लाख पेंशनरों का परिवार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से अपील की गई है कि EPS 95 पेंशनरों (EPS 95 Pensioners) की न्यायोचित मांगों को मंजूर करवाने के लिए प्रयास करें। देश के लाखों EPS 95 पेंशनरों एवं उनके परिवार जनों की ओर से सांसद तथा नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई न्यूज: सेक्टर 4 बोरिया सब्जी मार्केट का दायरा सड़क तक आया, हादसा लाया

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 National Struggle Committee (NAC))  देशभर के 78 लाख पेंशनरों की अग्रणी संस्था है, जिसके देश के 27 राज्यों में पेंशनरों के कल्याण हेतु निरंतर कार्यक्रम चलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117